उत्तराखंड

दसवीं राष्ट्रीय मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

देहरादून।

मिनी गोल्फ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया एवं तमिलनाडु मिनी गोल्ड संगठन के तत्वाधान में 28 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक सेलम तमिलनाडु में आयोजित दसवीं जूनियर तथा सब जूनियर महिला एवं पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप में मिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के अंडर-19 एवं अंदर 14 बालक बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

मिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के अध्यक्ष उत्तराखंड हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट डी.के. शर्मा ने बताया उत्तराखंड की टीम ने जूनियर तथा सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है साथ ही खेल की अच्छी प्रतिभा खिलाड़ियों के द्वारा देखने को मिली है. डॉ नागेंद्र शर्मा एवं मिनी गोल्ड फैशन का उत्तराखंड के सचिव डॉक्टर राहुल चंद्र ने बताया सब जूनियर बालक वर्ग टीम में सिंगल इवेंट में रजत पदक तथा डबल्स इवेंट में कांस्य पदक प्राप्त किया है. जूनियर बालक वर्ग की टीम में टीम इवेंट में स्वर्ण पदक,डबल्स इवेंट में रजत पदक तथा मिक्स्ड डबल्स इवेंट में रजत पदक प्राप्त किया जूनियर बालिका वर्ग टीम में टीम इवेंट में स्वर्ण पदक तथा डबल्स इवेंट में रजत पदक प्राप्त किया।

डॉ राहुल चंद्र संघ के सचिव ने बताया कि उत्तराखंड के जूनियर वर्ग की बालक एवं बालिका टीम ने दसवीं राष्ट्रीय मिनी गोल्फ सब जूनियर एवं जूनियर चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. टीम में पंतनगर विश्विद्यालय,डॉन बोस्को हल्द्वानी,वुडब्रिज हल्द्वानी,भारतीयम इंटरनेशनल रुद्रपुर,होली चाइल्ड रुद्रपुर,तथा आर.ए.एन. स्कूल रुद्रपुर एवं रेनबो पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के विद्यालयों के जूनियर बालक एवं बालिका के 17 खिलाड़ियों ने तथा सब जूनियर के बालक वर्ग के 03 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

टीम में एस. सिंह एवं आर.सी. लोहनी टीम मैनेजर तथा जया पांडे,योगेश पांडे तथा चेतन भट्ट टीम प्रशिक्षक रहे. उक्त उपलब्धि पर मिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के समस्त पदाधिकारीयो एवं सदस्यों तथा अन्य खेल प्रेमियों एवं संगठनों द्वारा टीम के खिलाड़ियों एवं टीम मैनेजर कोच को बधाइयां देकर शुभकामनायें दी गई. डॉ नागेंद्र शर्मा ने बताया की उतराखंड टीम को राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 12 गोल्ड मेडल07 सिल्वर मेडल और 02 ब्रोंज मेडल प्राप्त हुए ! उत्तराखंड में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों में मिनी गोल्फ के न शामिल होने पर खिलाड़ियों में बहुत निराशा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button