काशीपुर : रंगदारी और जानलेवा हमले के आरोपी अनूप अग्रवाल और उनके पुत्र अमोल अग्रवाल के विरुद्ध आज पुलिस ने धारा 82 की कार्रवाई करते हुए उनके घरों और प्रतिष्ठानों पर नोटिस चस्पा कर दिए ।
साथ ही पुलिस ने ढोल बजवाते हुए माइक पर चेतावनी दी कि अनूप अग्रवाल और अमोल अग्रवाल अदालत या फिर काशीपुर कोतवाली में शीघ्र आत्मसमर्पण कर दें अन्यथा उनके घर व प्रतिष्ठानों की कुर्की कर दी जाएगी
पुलिस आज अनूप अग्रवाल के रोजडेल स्थिति आवास पर पहुंची और वहां नोटिस चस्पा करते हुए मुनादी कराई । यहां के बाद पुलिस ने मानपुर रोड स्थित अनूप अग्रवाल के प्रतिष्ठान आर के फ्लोर मिल मैं भी नोटिस चस्पा किया।
साथ ही साथ पुलिस ने नगर निगम गेट पर भी माइक पर चेतावनी जारी की और कहा कि अनूप अग्रवाल व अमोल अग्रवाल विभिन्न धाराओं में आरोपी है लिहाजा कोई भी व्यक्ति उन्हें किसी भी प्रकार का सहयोग न करें और न ही उन्हें अपने यहां पराश्रय दें। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
विदित हो स्टेशन रोड निवासी प्रतीक अग्रवाल ने पिछले माह अनूप अग्रवाल और उसके पुत्र अमोल अग्रवाल सहित पांच लोगों के विरुद्ध रंगदारी और जान से मारने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था ।उस समय से आरोपी लगातार फरार हैं।
अनूप अग्रवाल व उसके बेटे ने एडीजे सहित हाई कोर्ट में भी अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी, लेकिन उन्हें कहीं से भी राहत नहीं मिली । इनकी फरारी को देखते हुए पुलिस ने आज धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की। इस प्रकरण में करीब दो दर्जन से भी अधिक लोग और आरोपित है जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।