उत्तराखंड

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों पर करारा प्रहार — 84 लाख की अफीम बरामद, दो शातिर अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान को साकार करने हेतु एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा नशा तस्करों की तोड़ी जा रही कमर

🚨 एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों पर करारा प्रहार — 84 लाख की अफीम बरामद, दो शातिर अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

➡️ थाना पुलभट्टा पुलिस व एसटीएफ कुमाऊं यूनिट की संयुक्त कार्रवाई

➡️ 7.042 किलोग्राम अफीम व मोटरसाइकिल बरामद, FIR दर्ज

मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के “नशा मुक्त उत्तराखंड” के विजन को साकार करने के लिए ऊधमसिंहनगर पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना पुलभट्टा पुलिस और एसटीएफ कुमाऊं यूनिट रुद्रपुर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए, 84 लाख की अफीम के साथ दो अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी की कार्यवाही
➡️ 29 सितंबर 2025 की देर रात मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र पुलभट्टा में दबिश दी। इस दौरान मोटरसाइकिल UP25-DH-8395 से अफीम की तस्करी कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है—

1. चमन प्रकाश उर्फ लखविंदर पुत्र पूरनलाल, निवासी ग्राम गेलाटांडा थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उ.प्र.), उम्र 30 वर्ष

2. महावीर पुत्र रामचन्द्र, निवासी ग्राम सल्लन नगर थाना बिनावर, जिला बदायूं (उ.प्र.), उम्र 28 वर्ष

➡️ पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7.042 किलोग्राम अफीम बरामद की, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 84 लाख रुपये आंकी गई है।

पूछताछ और खुलासे
➡️ गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे यह अफीम डालचन्द्र निवासी ग्राम नवदिया, थाना बमौरा, जिला बरेली (उ.प्र.) से लाए थे। पुलिस अब मुख्य सप्लायर की तलाश में जुट गई है।

मामला दर्ज
➡️ आरोपियों के खिलाफ थाना पुलभट्टा पर FIR संख्या 149/2025, धारा 8/18/60 NDPS Act के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

बरामदगी
➡️ 7.042 किलोग्राम अफीम

➡️ मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या UP25-DH-8395

अपराधिक इतिहास
➡️ अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीमें शामिल

🔹 एसटीएफ कुमाऊं यूनिट रुद्रपुर
प्रभारी निरीक्षक एम.पी. सिंह, उ.नि. के.जी. मठपाल, अपर उ.नि. प्रकाश भगत, हे.कानि. जगपाल सिंह, हे.कानि. रियाज अख्तर, हे.कानि. रविन्द्र सिंह, हे.कानि. गोबिन्द सिंह

🔹 थाना पुलभट्टा पुलिस
थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, उ.नि. दिनेश चन्द भट्ट, अ.उ.नि. प्रताप सुयाल, का. महेन्द्र सिंह

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि जिले में नशे के कारोबार से जुड़े व्यक्तियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की नशा माफियाओं पर यह सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button