महापौर दीपक बाली ने फिर किया एक करोड़ की सड़कों का शिलान्यास

महापौर दीपक बाली ने फिर किया एक करोड़ की सड़कों का शिलान्यास
तेजी से हो रहे विकास कार्यों से जनता आश्चर्यचकित
दीपक बाली ने जो कहा वह करके दिखा दिया
काशीपुर। महापौर दीपक बाली द्वारा नगर निगम क्षेत्र को गड्ढा मुक्त करने हेतु लिए गए संकल्प के तहत एक करोड रुपए की लागत से बनने वाली नो और सडकों का शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में कोई भी सड़क ऐसी नहीं बचेगी जो नई न बनी हो। कुल मिलाकर पुरा क्षेत्र गड्ढा मुक्त होगा।
उन्होंने यह संकल्प चुनाव के दौरान ही ले लिया था। शिलान्यास कार्यक्रमों के दौरान अपने बीच पहुंचे महापौर का वार्ड वासियों द्वारा जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया और उन्होंने साफ कहां की वास्तव में महापौर दीपक बाली जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। उन्होंने चुनाव में जितने भी वायदे किए थे वह उन वायदों से भी बढ़कर विकास कार्य करा रहे हैं और अब साफ लग रहा है कि काशीपुर क्षेत्र विकास के मामले में अब तेजी से दौड़ेगा। महापौर इतनी तेजी से विकास कार्य पूरे कराएगे इसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी।
महापौर दीपक बाली ने वार्ड नंबर 6 हेमपुर इस्माइल में भगवान दास के मकान से राजेंद्र के मकान तक, मित्रपाल के मकान से जागन के मकान तक, पंचम सिंह नेगी के मकान से के शव के मकान को लेते हुए राजवीर के मकान तक, मंगल बाजार में बूटा सिंह के मकान से मदन सिंह नेगी के मकान तक, हिम्मतपुर में होली चौक से लेकर चामुंडा मंदिर तक, कुंडेश्वरी रोड पर नहर के बराबर में पुरानी पुलिया से नारायण के मकान तक, वार्ड नंबर 7 में राजाजी पुरम में बाजपुर रोड पर ब्रजकिशोर सिंह के मकान से सुरेंद्र सिंह के मकान तक तथा वार्ड नंबर 7 में दोहरी परसा में धर्म सिंह के मकान से टीकाराम के मकान तक और दोहरी परसा में ही मेंन रोड से कश्मीर सिंह के मकान तक नाली सहित सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
शिलान्यास अवसरों पर पार्षद सतीश कुमार , अनूप सिंह, शक्ति केंद्र संयोजक तेज बहादुर सिंह गुप्ता, कमलेश कुमार, बूथ अध्यक्ष मुख्तयार सिंह, बलजीत सिंह, नितिन कुमार, रवि कुमार, कमल कुमार तरुण कुमार, मंडल अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, मानवेंद्र मानस के साथ-साथ बाजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक प्रत्याशी रहे राजेश कुमार, चौधरी समरपाल सिंह, जसवीर सिंह सैनी, प्रीतम सिंह , भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बलकार सिंह, ओम प्रकाश, लाल बहादुर, योगेश, राजेंद्र , ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोनू, चंद्रशेखर, विशाल, राजेश कुमार, अमित कुमार, हरदीप, देव , राधा, राजेश कुमार, प्रीतम सिंह, लवप्रीत , हरदीप शाहिद वार्डों के अनेक स्त्री पुरुष मौजूद रहे।