राजनीति

उत्तराखंड में जड़े जमाने के ‘आप’ के मंसूबों पर भाजपा ने ‘फेरा पानी’

“आप के प्रदेश अध्यक्ष रहे बाली ने थाम भगवा”

सीएम कंडीडेट कर्नल भी छोड़ चुके आप

एक कार्य़कारी अध्यक्ष ने भी थामा कमल

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह है पार्टी

देहरादून। आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में जड़े जमाने की कोशिशों पर भाजपा ने पानी फेर दिया है। आप के कई बड़े नाम पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं। आज आप के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने भी भाजपा की नीतियों में आस्था वयक्त की और पार्टी में शामिल हो गए। बताया रहा है कि आप छोड़ने वाले नेताओं को इस पार्टी को एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चलाया जाना रास नहीं आया।

देवभूमि में आज का दिन जहां एक ओर भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण और उपलब्धि भरा रहा तो वही आम आदमी पार्टी  को उस समय भयंकर झटका लगा जब  पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली आज ‘आप ‘ को अलविदा कह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भाजपा के उत्तराखंड प्रदेश कार्यालय में एक शानदार समारोह में बाली को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। विगत रात्रि आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद दीपक बाली आज सीधे विधानसभा पहुंचे। वहां से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद दीपक बाली को  अपने साथ लेकर पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री कुलदीप, सुरेश भटृ, पूर्व सांसद बलराज पासी, खिलेंद्र चौधरी, प्रतीक अग्रवाल, अमित सक्सेना, जुगनू त्यागी, अजय वीर यादव, बलविंदर सिंह संटू, विकास शर्मा सहित भाजपा के अनेक छोटे बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।

यहां बता दें कि इससे पहले आप के प्रदेश अध्यक्ष और चुनाव में पार्टी की ओर से सीएम कंडीडेट रहे कर्नल अजय कोठियाल और कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय भी आप की झाडू को छोड़ चुके हैं। इससे पहले प्रदेश प्रवक्ता रहे संजय भट्ट ने भी इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने तो हाईकमान पर तमाम गंभीर आरोप लगाए थे। बताया जा रहा है कि इन नेताओं को इस पार्टी का एक प्राइवेट लिमिटेड पार्टी की तरह चलाया जाना रास नहीं आया। चर्चा है कि किसी भी पदाधिकारी को अपने अंदाज में काम करने की छूट नहीं थी। प्रदेश प्रभारी की मर्जी के बिना उत्तराखंड में कुछ हो नहीं सकता है और प्रदेश प्रभारी को दिल्ली से दिशा-निर्देश लेने ही पड़ते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button