उत्तराखंड
सहसपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 50 लीटर कच्ची शराब बरामद

उत्तराखंड।
आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान जिसकी निगरानी संयुक्त आबकारी आयुक्त रमेश चौहान द्वारा की जा रही है के तहत आज 19.09.2025 को अभियुक्त करण पुत्र सीताराम से रामपुर कैंचीवाला मार्ग अटकफार्म थाना सहसपुर जिला देहरादून स्थान से 50 ली0 कच्ची शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बेस्ट के नेतृत्व में उक्त अभियान चलाया गया, टीम में उप आबकारी निरीक्षक शोबन सिंह रावत, प्रधान आबकारी सिपाही नौशाद , भीम अनु रानी सम्मिलित रहे।