उत्तराखंड

पछुवा दून में लव जिहाद का आतंक, नाबालिग हिंदू लड़कियां निशाने पर…

पछुवा दून में लव जिहाद का आतंक, नाबालिग हिंदू लड़कियां निशाने पर…

देहरादून।

पछुवा दून का क्षेत्र लव जिहाद के आतंक में जी रहा है। कठोर धर्मांतरण कानून को लागू करने वाली धामी सरकार का पुलिस प्रशासन इस जिहाद पर अभी भी प्रभावशाली कदम उठाने में संकोच कर रहा है।

ताज़ी घटना विकास कोतवाली क्षेत्र में सामने आई है घटना भी अजीबोगरीब और आपत्तिजनक है जिसने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। जानकारी के अनुसार, एक मुस्लिम युवक ने फिल्मी स्टाइल में एक हिंदू नाबालिग की मांग में जबरन सिंदूर भरने की कोशिश की और उसे खेतों के रास्ते अगवा करने का प्रयास किया।

घटना के बाद नाबालिग के परिवार और स्थानीय हिंदू संगठनों ने कोतवाली विकासनगर में युवक के खिलाफ तहरीर दी और उसकी गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

कोतवाल विनोद गुसाई ने बताया कि आरोपी आकिब को गिरफ्तार कर लिया है और अपहरण के प्रयास, पास्को एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

विकासनगर,सहसपुर, जीवनगढ़, सेलाकुई हरबर्टपुर आदि पछवादून के क्षेत्र लव जिहाद के आतंक के साए में है, एक सर्वे के मुताबिक हर माह चार से पांच नाबालिग हिंदू लड़कियां सोशल मीडिया के जरिए मुस्लिम युवकों के जाल में फंसती है फिर उन्हें बहला फुसला कर उनके साथ दुष्कर्म, आपत्तिजनक वीडियो बनाने उनको ब्लैकमेल करने धर्म परिवर्तन का निकाह करने जैसे विषय सामने आए है।

विकास नगर कोतवाली की महिला निरीक्षक दीपा शाह बताती है कि इंस्टाग्राम फेसबुक पर छद्म नाम से दोस्ती, व्हाट्सअप कॉल के जरिए संपर्क किए जा रहे है और स्वाभाविक है कि अभिभावकों में इन विषयों की जानकारी न रहने से ऐसी घटनाएं बढ़ रही है।

उत्तराखंड सरकार ने सख्त धर्मांतरण कानून तो लागू किया है किंतु लव जिहाद जैसे मामलों में उक्त कानून की धाराओं का प्रयोग न के बराबर किया जा रहा है।जिसकी वजह से मुस्लिम युवकों के हौंसले बढ़े हुए है और उनके द्वारा ऐसी घटनाओं को बिना किसी भय के अंजाम दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button