चुनावी माहौल का आगाज कर गए मोदी
प्रधानमंत्री की समाज के हर तबके रिझाने की कवायद
डबल इंजन की सरकार में हो 25वां स्थापना दिवस
फिर से थपथपाई सीएम पुष्कर सिंह धामी की पीठ
देहरादून। यूं तो मौका ऑक्सीजन प्लांट के लोकापर्ण का था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन से चुनावी माहौल का आगाज सा कर दिया। पीएम मोदी ने अपने भाषण को काफी हद तक उत्तराखंड के विकास पर फोकस रखा तो 25 वर्षगांठ पर कैसा हो उत्तराखंड, इसके लिए डबल इंजन की सरकार को जरूरी बताया। पीएम ने एक बार फिर से सीएम पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाई।
एम्स ऋषिकेश में देशभर के 35 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का लोकापर्ण करने के बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। कोरोना काल में सरकार के देशभर में कामों की चर्चा के बाद मोदी ने पूरा संबोधन उत्तराखंड पर ही फोसक कर दिया। उन्होंने उत्तराखंड में बिजली, पीने का पानी, ऑल वेदर रोड, हवाई सेवा में बढ़ते कदम, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार पर लंबी चर्चा की। उन्होंने पूर्व फौजियों के हितों में किए गए केंद्र सरकार के कामों को गिनाया। पलायन के मुद्दे को छूते हुए बताया कि अब गांव फिर से आबाद होने लगे हैं। उन्होंने तीर्थाटन, पर्यटन, उद्योग और युवाओं के हित में किए गए कामों को भी गिनाया।
आगामी मार्च में प्रस्तावित आम चुनाव पर पीएम मोदी ने नए अंदाज में चर्चा की। मोदी ने कहा कि कुछ ही सालों बाद उत्तराखंड अपना 25वां स्थापना दिवस मनाएगा। ये 25वां स्थापना दिवस कैसा हो, इसके लिए जुटने का मौका है। केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार की पूरी मदद की जा रही है। डबल इंजन की सरकार ही किसी राज्य का शानदार विकास कर सकती है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सीएम पुष्कर सिंह धामी की कई बार तारीफ की। मोदी ने कहा कि एक फौजी परिवार के धामी उत्साही और ऊर्जावान हैं। उनके नेतृत्व में सरकार बेहतरीन काम कर रही है। इस मौके पर सीएम धामी ने पीएम को शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया।