कोटद्वार विधायक ने अधिकारी को लगाई फटकार! जानिए क्या है पूरा मामला..?
मालन नदी पुल का एक हिस्सा टूटने पर विधायक ने आपदा प्रबंधन सचिव को लगाई फटकार

कोटद्वार विधायक ने अधिकारी को लगाई फटकार! जानिए क्या है पूरा मामला..?
कोटद्वार : कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मालन नदी पर बने पुल का एक हिस्सा ढह जाने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने आपदा प्रबंधन सचिव को अपनी नाराजगी व्यक्त की ओर जल्द से जल्द इस इस समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया है।
उत्तराखंड में पिछले 4 दिनों से नॉनस्टॉप बरसात हो रही है। वहीं अब जाकर थोड़ी बारिश रुकी है। दूसरी तरफ आज उत्तराखंड के कोटद्वार क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना हो गई जहां पर कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मालन नदी पर बने पुल का एक हिस्सा ढह गया। पुल के ढहने से लगभग 50000 लोगों पर इसका सीधा असर पड़ा है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के आपदा ग्रसित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कौडिया नगर में जलभराव की समस्याओं का निरीक्षण कर समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान स्थानीय जनता ने भारी बारिश से जलभराव की समस्याओं से लेकर विधानसभा अध्यक्ष को अवगत करवाया।
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी क्षेत्रवासियों को पूरी मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मालन नदी पर बने पुल का एक हिस्सा ढह जाने की सूचना मिलने पर विधानसभा अध्यक्ष ने पुल का निरक्षण करने पहुंची जहां उन्होंने आपदा प्रबंधन के सचिव आर सिन्हा से दूरभाष के माध्यम से अपनी नाराजगी व्यक्त की ।।उन्होंने कहा की हर बैठक में आपदा प्रबंधन को कोटद्वार की नदियों पर बने पुलो की बाड़ सुरक्षा के उचित दिशा निर्देश दिए परंतु अधिकारों की लापरवाही के कारण आज ये हादसा हुआ।
वहीं पुल गिरने के बाद विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक रितु खंडूरी घटनास्थल पर पहुंची जहां पर उन्होंने आपदा प्रबंधन सचिव को फोन किया और फोन पर जानकर अपनी नाराजगी व्यक्त की, और साथ ही उन्होंने बताया कि मैं लंबे समय से आपसे इस बात को लेकर चिंता व्यक्त कर रही हूं लेकिन आप इस पर ध्यान ही देते नजर नहीं आ रहे थे।
गुरुवार को मालन नदी पर बने पुल का एक हिस्सा ढहा जाने की खबर सुनते ही विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने किसी को फोन लगाया उधर से कॉल रिसीव करने पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हेलो मैं कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण बोल रही हूं।
मालन नदी पर बने पुल के टूटने की खबर आप तक भी पहुंच गई होगी। मिस्टर सिन्हा संबोधित करते हुए विधायक खंडूड़ी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पुल की सुरक्षा के लिए पिछले 1 साल से लगातार पत्राचार कर रहे हैं लेकिन आपने मानक का हवाला देकर कुछ नहीं किया। आपदा में पुल टूट चुका है अब कौन सा मानक रह गया है।
उन्होंने मिस्टर सिन्हा को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अब कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए। बताया जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने फोन पर आपदा प्रबंधन सचिव से वार्ता की और उन्हें लापरवाही पर कड़ी फटकार लगाई।
उन्होंने कहा की पुल ढह जाना काफी दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है जिसकी जांच की जाएगी और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने रतनपुर कुंभीचौड़ के झूला पुल का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। खो नदी के कारण स्थानीय जनता को समस्या करना पड़ रहा है उनकी समस्याओं को विधानसभा अध्यक्ष ने बड़े गौर से सुना और उनकी उनकी समस्याओं का समाधान हेतु उन्हें आश्वासन दिया। सनेह में नदी के जलस्तर बढ़ने से जमीनों की कटाव के कारण आ रही समस्याओं को भी विधानसभा अध्यक्ष ने सुना । इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मौके उपस्थित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।