क्या मनीष का सामना करेंगे मदन

केजरीवाल बनाम त्रिवेंद्र सरकार के बीच विकास पर है चर्चा
अखबारों में आप की चुनौती स्वीकार कर चुके हैं काबीना मंत्री
अब दिल्ली के डिप्टी सीएम ने समय तय कर बुलाया चर्चा पर
देहरादून। उत्तराखंड में सियासी वजूद बनाने में जुटी आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा सरकार को विकास के मुद्दे पर चर्चा कराने को कहा था। काबीना मंत्री मदन कौशिक ने इस चुनौती को मीडिया में स्वीकार कर लिया था। अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने समय और तारीख तय करके काबीना मंत्री कौशिक को खत लिखा और विकास पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि मनीष की इस चुनौती पर मदन का क्या रुख रहता है।
पिछले दिनों उत्तराखंड के दौरे पर आए अरविंद केजरीवाल के कमांडर और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड सरकार को जनहित के महज पांच काम गिनाने की चुनौती दी थी। इसके जवाब में शासकीय प्रवक्ता और काबीना मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि सिसोदिया दिन और तारीख तय कर लें। वे त्रिवेंद्र सरकार को पांच सौ काम गिनाने को तैयार हैं। यह बयानबाजी मीडिया और ट्विटर तक ही सीमित रही थी।
अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष ने काबीना मंत्री मदन को एक खत भेजा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि वे तीन जनवरी को देहरादून आ रहे हैं। चार जनवरी को देहरादून आईआरटीडी में मौजूद रहेंगे। 11 बजे आप त्रिवेंद्र सरकार और केजरीवाल सरकार के विकास मॉडल पर चर्चा के लिए आमंत्रित हैं। मनीष ने अपने खत में लिखा है कि आप छह जनवरी को दिल्ली सरकार के विकास मॉडल पर चर्चा के लिए दिल्ली भी आमंत्रित हैं। खत में लिखा है कि उन्हें उम्मीद है कि कौशिक जी इस निमंत्रण से पीछे नहीं हटेंगे और उत्तराखंड सरकार व दिल्ली सरकार के विकास मॉडल पर चर्चा के लिए समय जरूर निकालेंगे।
मनीष ने अपने खत में लिखा है कि उत्तराखंड की जनता के लिए यह शानदार अवसर होगा कि उनकी चुनी हुई सरकार स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा और पानी आदि के मुद्दों पर खुली बहस करे। एक आम नागरिक के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता कि वो वर्तमान और भावी नेताओं को इन मुद्दों पर चर्चा करते हुए देखे और उसी के आधार पर अपने भविष्य के मताधिकार का प्रयोग करे। उत्तराखंड के नागरिक पिछले 20 सालों से इस बात का इंतजार कर रहें हैं कि उनके नेता उनके जीवन से जुड़े असली मुद्दों पर बात करें।
संबंधित खबर आप की ‘फिरकी में फंसी’ भाजपा