स्टोन क्रशरों से ही रही वसूलीः हरदा
कांग्रेसी दिग्गज ने सार्वजनिक तौर पर लगाया आरोप
बोले, युवा चेहरे को दागदार बनाने की कोशिश
भ्रष्टाचार की भी होती है कोई न कोई इंतहा
सत्ता में आने पर कांग्रेस रद करेगी सुविधाएं
देहरादून। कांग्रेसी दिग्गज हरीश रावत ने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि स्टोन क्रेसरों ने वसूलियां शुरू हो गई हैं। हरदा ने स्टोन क्रशर मालिकों को चेतावनी दी है कि अगर पैसा देकर सुविधाएं ली गईं तो कांग्रेस सरकार को इन्हें रद करना भी आता है।
हरदा ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि भ्रष्टाचार की भी कोई इंतिहा होती है। भाजपा सरकार युवा चेहरे को दागदार बनाने के लिए सक्रिय हो गई है। वसूलियां प्रारंभ हो गई हैं। स्टोन क्रशर की क्रैशिंग लिमिट को बढ़ाने और 10 साल कार्य अवधि बढ़ाने का आश्वासन दिया गया है। मैं स्टोन क्रेशर इंडस्ट्री को भी सावधान करना चाहता हूं उनको आबादी के क्षेत्रों से सरकार द्वारा हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशन में बताए गए स्थान पर जाना ही पड़ेगा। मैं स्टोन क्रेशर इंडस्ट्री को सावधान करना चाहता हूं कि यदि आप भाजपा का वित्तपोषण करके सुविधाएं हासिल कर रहे हो तो कांग्रेस को उन सुविधाओं को रद्द करना भी आता है।
हरदा के इस सार्वजिनक बयान के बाद सवाल यह उठ रहा है कि अगर ऐसा हो रहा है कि कौन लोग हैं जो युवा चेहरे के बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। अगर हरदा के आरोप बेमानी हैं तो भाजपा को इसका जवाब भी देना चाहिए। यहां बता दें कि यह विभाग मुख्यमंत्री के पास ही है।