राजनीति

‘आप’ का भाजपा को एक और बड़ा ‘झटका’

भाजपा नेता और आंदोलनकारी रवींद्र जुगरान होंगे ‘आप’ के

डीएवी छात्रसंघ के सचिव व अध्यक्ष भी हैं रहे

भाजपा सरकार में अहम ओहदे पर किया काम

बेबाकी से अपनी सरकार पर करते रहे हमला

देहरादून। भाजपा का एक बड़ा चेहरा और राज्य आंदोलनकारी रवींद्र जुगरान ने आप का दामन थामने का फैसला किया है। अपनी बेबाकी के लिए पहचान बनाने वाले जुगरान ने स्वीकार किया वे आप में शामिल हो रहे हैं। इसे आप का भाजपा को एक तगड़ा झटका माना जा रहा है।

देहारादून डीएवी कालेज छात्रसंघ के सचिव और अध्यक्ष रहे जुगरान ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में भी हिस्सा लिया। खंडूड़ी और निशंक सरकार में वे राज्य आंदोलनकारी परिषद के अध्यक्ष भी रहे। जुगरान अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सरकार चाहें भाजपा की रही हो या कांग्रेस की वे जनहित के मामलों पर अपनी आवाज बुलंद करते रहे। त्रिवेंद्र सरकार की नीतियों पर जुगरान हमले करते रहे। कई मामलों को हाईकोर्ट तक ले जाकर सरकार के फैसलों को खारिज भी करा चुके हैं। शायद यही वजह रही कि इस सरकार के समय में न तो उन्हें भाजपा ने कोई तरजीह दी और न ही सरकार ने।

अब जुगरान ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है। आप में उच्च स्तर पर इस बारे में सहमति भी बन चुकी है। न्यूज वेट से बातचीत में जुगरान ने कहा कि वे अब आप के साथ सियासत करेंगे। जुगरान का भाजपा छोड़कर आप में शामिल होना, भाजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। इससे पहले जसपुर के खांटी भाजपाई अजय अग्रवाल भी भाजपा का दामन छोड़ चुके हैं। पर्वतीय अंचलों में कई कट्टर भाजपाई आप का दामन थाम चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button