उत्तराखंड

विरासत साधना में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की स्वर प्रस्तुति से भक्ति रस में झूमे श्रोतागण

विरासत साधना में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की स्वर प्रस्तुति से भक्ति रस में झूमे श्रोतागण

देहरादून, 08अक्टूबर 2025 – विरासत साधना की स्वर प्रस्तुति कार्यक्रम में आज बुधवार को कई विद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने कला गायन का सराहनीय एवं प्रशंसनीय प्रदर्शन किया।

ओएनजीसी के डॉ.भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित भव्य विरासत साधना स्वर में प्रातःकाल शानदार प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में देहरादून के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों और संस्थानों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अपने कला गायन को प्रकट करने का सुनहरा अवसर विरासत महोत्सव के मंच पर सौभाग्यवश हासिल किया।

सभी होनहार विद्यार्थियों का साथ स्वर संगीत की प्रस्तुति में कुशल वादकों ने दिया, जिससे कि उनकी प्रस्तुतियाँ और भी बेहतरीन आकर्षक और भव्यतम बन गईं।

लतिका रॉय फाउंडेशन के सिद्धार्थ शाक्य ने जागो मोहन प्यारे……. का गायन कर विरासत साधना की महफ़िल में चार चांद लगा दिए I सिद्धार्थ के साथ संगत में गर्गी भट्टाचार्य व राजेश कालनी की जोड़ी ने इस विरासत साधना में भक्ति रस घोलने का काम किया I इसके अलावा प्रतिभाग करने वालों में वागीश्वरी संगीत साधना से प्रमिति डालाकोटी (स्वर), जिसमें संगत अजय मिश्रा की,सेंट पैट्रिक्स अकादमी से पावनी अग्रवाल जिसमें संगत अनेश कांत ने दी I

इसके अलावा अन्य प्रस्तुतियां देने वालों में सेंट कबीर अकादमी, देहरादून के आयुष्मान शुक्ला जिसमें संगत पारिधि उनियाल, प्रकाश व लोकेश मदान की रही,सरस्वती संगीत मंदिर से आयुष गुप्ता (स्वर) संगत : तर्ष सेठी, श्रिया, मोहित बेंजवाल,पीवाईडीएस लर्निंग अकादमी से सलोनी (स्वर) के साथ संगत शिशिर गुनीयाल, शिवम लोहिया व भूमि‍का गुप्ता की रही I

इसी श्रृंखला में दून इंटरनेशनल स्कूल से समृद्धि पैन्यूली (स्वर) संगत अजय मिश्रा, कर्नल ब्राउन स्कूल से नलिनाकाश भट्टाचार्य (स्वर) संगत अनेश कांत, द यूनिवर्सल अकादमी देहरादून से नंदनी सिंह (स्वर) संगत अनेश कांत, उत्तराखंड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से जिग्मे वोंगचुक लेपचा (स्वर) जिसमें संगत योगेश खेतवाल और अनेश कांत की रही है I

टाइम्स वर्ल्ड स्कूल के छात्र शिवांश वर्मा (स्वर) संगत अभिनव पुष्प व आर्यन कांत तथा अंत में द एशियन स्कूल देहरादून से वैष्णवी काला (स्वर) जिसमें कि संगत अरुणव तिवारी,एंजल घोष,मरजस सिंह बावा एवं सान्वी तोमर शामिल हैं I सभी की शानदार व भक्तिमय सांस्कृतिक कला से ओत प्रोत रही प्रस्तुतियों ने विद्यार्थियों की लगन,अनुशासन और साधना को सुंदर रूप में विरासत साधना के मंच पर बखूबी दर्शाया।

बच्चों द्वारा दर्शाई गई आत्मविश्वास और सहजता के साथ अपनी अद्भुत संगीत कला प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों का मन-हृदयमोह लिया। तत्पश्चात सभी प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को आज की विरासत साधना की मुख्य कोऑर्डिनेटर कल्पना शर्मा और राधा चटर्जी द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button