भाजपा नेता अमित पर किन दिग्गजों का वरदहस्त ?
ईडी के काशीपुर आवास पर छापे में अकूत संपत्ति के मिले दस्तावेज
एक जिले के नेता को इनोवा कार भेंट करने की चर्चा
एक दिग्गज को एक शहर के मॉल में मिली हिस्सेदारी
क्या बेनकाब होंगे इन बड़े सफेदपोशों के स्याह चेहरे
देहरादून। विगत दिवस प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अफसरों ने उत्तराखंड में गहन छापेमारी की। इनमें पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत और आईएफएस सुशांत पटनायक तो हैं ही काशीपुर के भाजपा नेता अमित सिंह भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अमित सिंह के आवास से ईडी को बेशुमार संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। भाजपा ने भले ही उन्हें निलंबित कर दिया है पर अब अमित के सियासी दिग्गजों के साथ लेन-देन की चर्चाएं भी तेज हो रही हैं।
बताया जा रहा है कि अमित ने ये बेशुमार संपत्ति वन विभाग में अपने कारनामों से हासिल की है। इसी संपत्ति की वजह से कई दिग्गजों से उनके गहरे ताल्लुकात भी बन गए हैं। सत्ता में पकड़ से चलते ये लोग उनकी मदद भी करते रहे हैं। ईडी ने अभी अपना खाता नहीं खोला है। लेकिन घर में मिले अवैध कारतूसों की वजह से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
तराई क्षेत्र में चर्चा है कि अमित की गिरफ्तारी से कई दिग्गजों की पेशानी पर बल पड़ गए हैं। ये दिग्गज अमित से कई तरह की मदद लेते रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक जिले के नेता को अमित ने कुछ समय पहले ही एक इनोवा कार गिफ्ट की थी। इसके अलावा एक अन्य दिग्गज को एक शहर के एक मॉल में हिस्सेदारी भी अमित ने ही दी थी। इसके अलावा भी अन्य दिग्गज अमित से उपकृत होते रहे हैं।
अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या ईडी के हाथ अमित की मदद करने वाले इन सफेदपोश दिग्गजों तक भी पहुंच पाएंगे। या फिर खुद को फंसा देखकर अमित खुद ही इन दिग्गजों के चेहरों को बेनकाब कर देगा। यह मामला एक अहम सियासी दल के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।