उत्तराखंड

प्राइवेट अस्पताल आईसीयू/वेंटिलेटर्स का आंकड़ा बताने से क्यों है भयभीत ! मोर्चा

प्राइवेट अस्पताल आईसीयू/वेंटिलेटर्स का आंकड़ा बताने से क्यों है भयभीत ! मोर्चा

सीएमओ के आदेश की भी कर रहे नाफरमानी |

विभाग द्वारा अनुस्मारक भेजने के बावजूद भी उपलब्ध नहीं कराया गया आंकड़ा |

गैर जिम्मेदार अस्पतालों के खिलाफ हो करवाई |

विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों द्वारा बाह्य रोगियों खास तौर से आयुष्मान योजना वाले व निजी खर्च पर इलाज कराने वाले गरीब रोगियों को आपात स्थिति में आईसीयू/ वेंटिलेटर सुविधा मुहैया न कराने से खफा जन संघर्ष मोर्चा ने प्राइवेट/ सरकारी अस्पतालों के खिलाफ मोर्चा खोला है, जिसमें देहरादून स्थित ग्राफिक एरा, हिमालयन हॉस्पिटल, श्री महंत इंद्रेश अस्पताल एवं राजकीय दून मेडिकल कॉलेज को निशाने पर लिया गया है |

ये अस्पताल बाह्य रोगियों को आईसीयू/ वेंटिलेटर की सुविधा तभी उपलब्ध कराते हैं, जब बड़े स्तर से कोई सिफारिश होती है तथा सिफारिश विहीन मरीज अस्पताल दर-दर अस्पताल की ठोकरें खाते रहते हैं |

आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों, जिनके पास किसी भी योजना का कार्ड नहीं होता, उनको भगवान भरोसे छोड़ दिया जाता है |

उक्त मामले में मोर्चा द्वारा सीएमओ, देहरादून से इन चार अस्पतालों में उपलब्ध बेड, आईसीयू/ वेंटीलेटर की संख्या से संबंधित आंकड़ा उपलब्ध कराने की मांग की गई थी, जिसके क्रम में सीएमओ कार्यालय द्वारा 25 अगस्त 2025 को इन अस्पतालों को पत्र जारी किए गए, लेकिन 3 महीने बीतने के पश्चात भी अस्पतालों द्वारा आंकड़े उपलब्ध नहीं कराए गये | विभाग द्वारा फिर से 11 नवंबर को अनुस्मारक- प्रथम जारी किया गया, लेकिन इसके बावजूद अस्पताल विभाग को आंकड़े उपलब्ध कराने में कतरा रहे हैं|

आखिर इन अस्पतालों को आंकड़े उपलब्ध कराने में कौन सी चिंता खाए जा रही है ! कहीं गलत आंकड़े उपलब्ध करा कर अस्पताल की मान्यता तो हासिल नहीं की गई ! ये सवाल इस बात को दर्शाते हैं कि कोई न कोई मामला जरूर है ! मोर्चा प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी के खिलाफ चाबुक चलाकर मरीजों को न्याय दिलाने का काम करेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button