सुरेश ने की रुद्रपुर मेडिकल कालेज का नाम बदलने की मांग

सुरेश ने की रुद्रपुर मेडिकल कालेज का नाम बदलने की मांग
किच्छा। सीएम पुष्कर सिंह धामी 4 दिसम्बर को रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज आ रहे हैं। इस संबंध में भाजपा नेता सुरेश गंगवार ने प्रेस नोट जारी कर सीएम धामी के सामने अपनी तीन मांगें रखने की बात कही है।
1. सुरेश गंगवार ने कहा कि रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का नाम पंडित राम सुमेर शुक्ल से बदलकर लोह पुरुष सरदार वल्लभ पटेल के नाम पर रखा जाए। सुरेश गंगवार ने कहा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पूरा देश मना रहा है। खुद पीएम मोदी ने भी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज का नाम उनके नाम पर रखकर ये सरदार पटेल के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
2. रुद्रपुर गाबा चौक का नाम विकास पुरुष पंडित नारायण दत्त तिवारी के नाम पर रखा जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को विकास की गति देने में स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी का अहम योगदान रहा है। ऐसे में उनके नाम से रुद्रपुर में गाबा चौक को जाना जाए।
3. सुरेश गंगवार ने कहा वर्तमान में बरा इंटर कॉलेज का नाम उनके भाई स्वर्गीय गिरजेश गंगवार के नाम पर है। इस नाम को बदलकर इंटर कॉलेज का नाम भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज किया जाए।
सुरेश गंगवार ने कहा कि सिरौली और नगला के लोगों के आशियानों पर बुलडोजर चल रहा है। जिसको देखकर मन बहुत दुखी है। ऐसे में वो इसपर तुरंत रोक लगाने को लेकर सीएम धामी से बात रखेंगे। गंगवार ने कहा कि उन्हें यकीन है कि पुष्कर धामी इस बात पर गौर कर सिरौली और नगला के लोगों को राहत देंगे।