Uncategorized

हाथीबड़कला के आदर्श सखी बूथ में मतदाताओं का स्वागत

मसूरी विधानसभा के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 सालावाला, हाथीबड़कला देहरादून में सखी बूथ बनाया गया है। आदर्श सखी बूथ में स्वागत गेट, कोविड-19 सहायता केंद्र, दिव्यांग जनों के लिए सहायता केंद्र, मतदाता सहायता केंद्र, बीएलओ हेल्पडेस्क, वृद्ध विकलांग महिलाओं के बैठने के लिए अलग-अलग स्थान की व्यवस्था की गई है।

महिला पुरुष मतदाता के लिए अलग-अलग लाइन में लगने की समुचित व्यवस्था की गई है, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रतीक चिन्ह बना कर कोविड नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।

कोविड-19 हेल्प डेस्क पर थर्मामीटर से टेंपरेचर चेक किया जा रहा है तथा मतदाताओं को मास्क एवं गलव्स भी दिए जा रहा है। हाथों को सैनेटाइज कराया जा रहा है। विकलांग सहायता बूथ के माध्यम से व्हीलचेयर एवं बैसाखी की सुविधा प्रदान कर पोलिंग बूथ के अंदर ले जाया जा रहा है।

मतदाता सहायता केंद्र के माध्यम से मतदाता पर्ची उनके भाग क्रमांक इत्यादि की समुचित जानकारी दी जा रही है। मतदाताओं की सुविधा हेतु बीएलओ के अतिरिक्त चार महिला कर्मचारी नियुक्त की गई हैं, जिनके द्वारा मतदाताओं को यथासंभव मदद की जा रही है।

मतदान केंद्र पर मतदाताओं हेतु शौचालय तथा स्वच्छ पानी की भी व्यवस्था की गई है। सभी चीजों के साइन बोर्ड भी प्रॉपर तरीके से लगाए गए हैं। प्रवेश एवं निकास हेतु पृथक पृथक दरवाजे हैं, जिन पर प्रवेश एवं निकासी के प्रतीक चिन्ह भी लगाए गए हैं।

पोलिंग बूथ के मुख्य द्वार को भी रंग-बिरंगे गुब्बारों से बने सुंदर प्रवेश द्वार से सुसज्जित किया गया है। वृद्धजनों एवं महिलाओं को पुष्प देकर भी सम्मानित किया जा रहा है। मतदान स्थल पर आने वाले लोगों के लिए दो सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं, जिस पर युवा महिला एवं सभी मतदाता मतदान करने के पश्चात अपनी सेल्फी ले रहे हैं।

मतदान स्थल पर पोलिंग बूथ की लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है। साथ ही मतदान स्थल की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी तथा ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी वीडियोग्राफी करवाई गई है। मतदान स्थल पर आने वाले मतदाताओं से बातचीत करके उनके अनुभवों को भी लिया जा रहा है तथा उनकी संक्षिप्त वीडियो भी बनाई जा रही है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बूथ का भ्रमण किया और तीन पीढ़ी (दादी, माँ, पोती )के साथ संवाद कर निर्वाचन आयोग की पहल सखी बूथ के बारे में फीडबैक प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button