उत्तराखंड

गढ़वाल सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारम्भ, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने किया उद्घाटन

उत्तराखंड।

आज गढ़वाल लोकसभा के अंतर्गत पौड़ी जनपद में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री Mansukh Mandaviya के कर-कमलों से गढ़वाल सांसद खेल महोत्सव का भव्य एवं ऐतिहासिक शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर मंत्री ने फुटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन सहित पारंपरिक पिट्ठू खेलों का उद्घाटन कर महोत्सव की औपचारिक शुरुआत की।

अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से उभरती खेल प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें उत्कृष्ट प्रशिक्षण, आधुनिक सुविधाएँ एवं अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र और देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने गढ़वाल में खेल अवसंरचना को और अधिक सशक्त एवं विकसित करने हेतु मेरे सभी सुझावों पर मिलकर कार्य करने हेतु आश्वस्त भी किया।

प्रधानमंत्री Narendra Modi के दूरदर्शी नेतृत्व एवं “खेलो इंडिया–फिट इंडिया” जैसे अभियानों से प्रेरणा लेते हुए मेरा दृढ़ संकल्प है कि खेल के क्षेत्र में गढ़वाल लोक सभा को एक अग्रणी एवं प्रतिभा-सम्पन्न क्षेत्र के रूप में स्थापित किया जाए, जहां से निरंतर उत्कृष्ट खिलाड़ी देश को मिले।

इस महोत्सव में भाग ले रहे समस्त खिलाड़ियों एवं इस महायोजन से जुड़े सभी सहयोगियों को आगामी सभी प्रतियोगिताओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button