उत्तराखंड

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: किच्छा में दोस्ती के नाम पर लूट और हत्या, SSP मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में दो शातिर आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख — किच्छा क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर का सफल अनावरण,दो शातिर हत्यारे गिरफ्तार

दोस्ती का झांसा, लूट की साजिश और फिर निर्मम हत्या का कोतवाली किच्छा पुलिस की त्वरित व सटीक कार्यवाही से 02 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

घटना का संक्षिप्त विवरण
11/01/2026 को थाना किच्छा क्षेत्रांतर्गत एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई गई।

मृतक की शिनाख्त के प्रयासों के क्रम में मृतक की पहचान दिनेश कुमार पुत्र रूपलाल निवासी मेथी नवदिया, बरेली (उ0प्र0) के रूप में हुई। परिजनों द्वारा बताया गया कि 09/01/2026 को मृतक अपनी बहन को भोजीपुरा रेलवे स्टेशन छोड़कर रुद्रपुर के लिए निकला था, लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा।

मृतक के भाई वीरेंद्र गंगवार की तहरीर के आधार पर थाना किच्छा में मु0अ0सं0 12/26 धारा 103(1) BNS के अंतर्गत अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया।

 

खुलासा व गिरफ्तारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार, घटना कर सफल अनावरण हेतु कोतवाली किच्छा पर पुलिस टीमों का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस, तकनीकी साक्ष्य, #Digital_Surveillance, संदिग्ध मोबाइल नंबरों का डेटा एनालिसिस एवं मृतक के भोजीपुरा से किच्छा आने के मार्ग तथा घटनास्थल के आसपास लगे लगभग 250–300 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहन अवलोकन किया गया।

सीसीटीवी फुटेज में मृतक भोजीपुरा रेलवे स्टेशन से अपनी मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ किच्छा की ओर आते हुए दिखाई दिया। फुटेज के आधार पर अभियुक्तों के फोटो स्केच तैयार कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

21/01/2026 को मुखबिर की सूचना, डिजिटल सर्विलांस व फोटो स्केच के आधार पर प्रकाश में आए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया—

विजय पाल (उम्र 26 वर्ष) पुत्र जोगराज निवासी ग्राम रसूलपुर पोस्ट खास, थाना शीशगढ़, जिला बरेली (उ0प्र0)

दीपक मौर्या (उम्र 22 वर्ष) पुत्र अतेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सिररा, थाना मिलक, जिला रामपुर (उ0प्र0)

अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मफलर (आला-ए-कत्ल), मृतक का मोबाइल फोन तथा मृतक के जीजा की मोटरसाइकिल HF Deluxe संख्या UP-25-CA-9583 बरामद की गई।

अपराध करने का तरीका (Modus Operandi)
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे लोन फाइल के सिलसिले में हल्द्वानी से भोजीपुरा गए थे, जहां भोजीपुरा रेलवे स्टेशन के पास शराब की दुकान पर उनकी मुलाकात मृतक दिनेश से हुई। मृतक की नई मोटरसाइकिल देखकर दोनों अभियुक्तों के मन में लालच आ गया और उसे लूटने की योजना बनाई।

दोस्ती का ढोंग कर अभियुक्तों ने मृतक को भोजीपुरा से किच्छा तक साथ चलने के लिए मनाया तथा रास्ते में अलग-अलग स्थानों पर उसे अत्यधिक शराब पिलाई। सुनसान स्थान पर ले जाकर विवाद किया और दोनों ने मिलकर मफलर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद शव को सुनसान स्थान पर फेंककर मृतक की मोटरसाइकिल, हेलमेट व मोबाइल लेकर फरार हो गए। लूटी गई मोटरसाइकिल को हल्द्वानी (राजपुरा क्षेत्र) में मात्र ₹20,000 में बेच दिया तथा पहचान छुपाने के लिए वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगा दी।

 

बरामदगी का विवरण

मृतक की मोटरसाइकिल HF Deluxe (UP-25-CA-9583)
घटना में प्रयुक्त मफलर (आला-ए-कत्ल)
मृतक का टूटा हुआ मोबाइल फोन
वाहन में प्रयुक्त 02 अदद फर्जी नंबर प्लेट

विधिक कार्रवाई
अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में पंजीकृत धारा 103(1) BNS के अतिरिक्त, बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 238 / 309(2) / 317(2) / 3(5) BNS की बढ़ोतरी की गई। दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button