काशीपुरः भाजपा में भारी बगावत के आसार

चीमा के खिलाफ निर्दलीय मैदान में उतरने की तैयारी
सामूहिक इस्तीफा देंगे सैंकड़ों पदाधिकारी
काशीपुर। काशीपुर भाजपा में बगावत हो गई है। वर्तमान विधायक हरभजन सिंह चीमा के पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को काशीपुर सीट से भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद आज काशीपुर के बाजपुर रोड स्थित गौतमी होटल में लगभग 400 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ प्रदेश नेतृत्व को इस्तीफे की पेशकश कर दी है।
आज गौतमी होटल में पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, मेयर उषा चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र सिंह, प्रदेश मंत्री आशीष गुप्ता,समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में आयोजित बैठक भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा को टिकट दिए जाने का पुरजोर विरोध किया गया। इस दौरान प्रदेश नेतृत्व से तत्काल टिकट बदले जाने के साथ ही किसी अन्य को टिकट दिए जाने की मांग की।
इस दौरान यह तय किया गया कि यदि भाजपा नेतृत्व कोई फैसला नहीं लेता है तो एक-दो दिन में राम में राम मेहरोत्रा या ऊषा चौधरी में से किसी एक को प्रत्याशी तय कर निर्दलीय चुनाव लड़ा जाएगा।
संबंधित खबर—http://भाजपाः गहराती परिवारवाद की छाया