कांग्रेस में अब ‘मिशन-मुख्यमंत्री’ का दौर

प्रत्याशियों के दर दस्तक दे रहे हरदा और प्रीतम
हरीश रावत ने पूरी की कुमाऊं की परिक्रमा
अब प्रीतम भी निकल पड़े कुमाऊं दौरे पर
चुनावी नतीजा आने में बाकी हैं 20 दिन
देहरादून। कांग्रेसी दिग्गज जुबानी जमा-खर्च के बाद अब इन दिनों मिशन मुख्यमंत्री पर निकल पड़े हैं। हरदा कुमाऊं में कांग्रेस प्रत्याशियों के दर पर दस्तक देने के बाद गढ़वाल की ओर निकल गए हैं तो प्रीतम ने अपना रुख कुमाऊं की ओर कर लिया है।
चुनाव का नतीजा आने में अभी 20 रोज बाकी है। लेकिन सत्ता में आने का ख्वाब देख रही कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की निगाहें मुख्यमंत्री की कुर्सी पर टिकी हैं। पहले तो हरदा और प्रीतम के बीच जुबानी जंग हुई। हरदा बोले, यह तो सीएम बनूंगा या फिर घर बैठ जाऊंगा। जवाब में प्रीतम ने भी कह दिया कि सीएम तय करने का काम कांग्रेस हाईकमान करेगा।
इसके बाद विधायकों को अपने पक्ष में खड़ा रखने की मुहिम शुरू हुई। कांग्रेसी दिग्गज हरदा ने बीते तीन रोज में कुमाऊं सीटों से लड़े कांग्रेस प्रत्याशियों के घर पर दस्तक दी। माना जा रहा है कि ऐसा करके हरदा इस कोशिश में हैं कि जीतने की स्थिति में विधायक हाईकमान के सामने उनके नाम की ही पैरवी करें। कुमाऊं की परिक्रमा करने के बाद हरदा अब गढ़वाल में अपने मिशन मुख्यमंत्री के लिए चल दिए हैं।
इसकी भनक मिलते ही हरदा के विरोधी माने जाने वाले प्रीतम सिंह भला कैसे पीछे रहते। उन्होंने भी आज से कुमाऊं का भ्रमण शुरू कर दिया। समाचार लिखे जाने तक उनकी जसपुर सीट से प्रत्याशी आदेश चौहान और काशीपुर सीट से प्रत्याशी नरेंद्र चंद सिंह से भेंट हो चुकी थी। इन नेताओं की आपस में क्या बात हुई इसकी पुख्ता जानकारी तो नहीं मिल पाई। अलबत्ता माना यही जा रहा है कि प्रीतम का यह दौरा भी हरदा की तरह ही मिशन मुख्यमंत्री का ही अंग है।