राजनीति

जाना है तो जाओ, बदनाम तो न करो

मंत्री-विधायक के सरकार पर हमले से भाजपा असहज

पहले यशपाल ने बाहर जाकर थी निकाली भड़ास

अब हरक अंदर से ही सरकार को बता रहे नकारा

विधायक फर्त्याल भी कर रहे सरकार पर हमला

मौन रहकर सरकार की फजीहत झेल रही भाजपा

देहरादून। काबीना मंत्री हरक सिंह रावत और विधायक पूरन सिंह फर्त्याल अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। सियासी गलियारों में चर्चा है कि ये दोनों भी य़शपाल आर्य की राह पर हैं। ऐसे में भाजपा असहज है और कुछ कर नहीं पा रही है। ऐसा लग रहा है कि भाजपा कह रही है कि भई, जाना है तो जाओ पर सरकार को बदनाम तो न करो।

प्रचंड बहुमत वाली भाजपा सरकार को इस समय अजब हालात से दो-चार होना पड़ रहा है। इसी सरकार के अंग और काबीना मंत्री हरक सिंह रावत कह रहे हैं कि वे बहुत विकास करना चाहते थे। लेकिन सरकार और भाजपा ने कुछ करने ही नहीं दिया। हरक यहीं नहीं रुके, वे कहते हैं कि उनका ये साढ़े चार साल का कार्यकाल सबसे निराशाजनक रहा है। जाहिर है कि हरक सिंह रावत अपनी ही सरकार को घेर रहे हैं।

इसी तरह से भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल भी आपदा में कुछ काम होने का आरोप सरकार पर लगा रहे हैं। उन्होंने तो सीएम की मौजूदगी में ही आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत को सार्वजनिक तौर पर जमकर खरी-खोटी सुनाई हैं।

इससे पहले इसी सरकार में काबीना मंत्री य़शपाल आर्य को भी साढ़े चार साल सत्ता में रहने के बाद पता चला कि उन्हें काम करने ही नहीं दिया गया। आर्य ने तो यहां तक कह दिया कि कांग्रेस के मजबूत होने से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। इतनी बात कहकर उन्होंने भाजपा और मंत्री पद छोड़ दिया था।

सियासी गलियारों में चर्चा है कि काबीना मंत्री हरक सिंह रावत और पूरन सिंह फर्त्याल भाजपा छोड़ने की तैयारी में हैं। यही वजह है कि वे अपनी ही सरकार पर तोहमत मढ़ रहे हैं। अहम बात यह भी है कि अनुशासन की दंभ भरने वाली भाजपा इस तरह की हरकतों पर मौन हैं। किसी को न नोटिस जा रहे हैं औऱ न कोई बात हो रही है। ऐसा लग रहा है कि मानो भाजपा कह रही है कि जाना है तो जाओ पर बदनाम तो न करो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button