उत्तराखंड

राष्ट्रीय स्तर पर लहराया काशीपुर का परचम

राष्ट्रीय स्तर पर काशीपुर का परचम लहराया

महापौर दीपक बाली बने अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष

काशीपुर। उत्तराखंड के काशीपुर नगर के महापौर दीपक बाली अब राष्ट्रीय क्षितिज पर अपनी पहचान स्थापित कर चुके हैं। अखिल भारतीय महापौर परिषद की सत्र 2025 की नई कार्यकारिणी में दीपक बाली को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह उपलब्धि न केवल काशीपुर बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय बन गई है।

नई कार्यकारिणी का गठन दिल्ली स्थित परिषद कार्यालय में केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में किया गया। परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रेणु बाला गुप्ता ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें देशभर के विभिन्न प्रांतों और राजनीतिक दलों से जुड़े महापौरों को शामिल किया गया है।कार्यालय सचिव मनोज गुप्ता ने बताया कि इस बार की टीम में काशीपुर के महापौर दीपक बाली को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

महापौर दीपक बाली के चयन को उत्तराखंड की सक्रिय नगर राजनीति के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है क्योंकि इस कार्यकारिणी में प्रमुख रूप से अलीगढ़ के पूर्व महापौर आशुतोष वार्ष्णेय को राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन), गोरखपुर के महापौर मंगलेश श्रीवास्तव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा सूरत के महापौर दक्षेश मवाणी को महामंत्री नियुक्त किया गया है।
वहीं, उपाध्यक्षों में असम (गुवाहाटी) की मार्गन सरीना, इंदौर के पुष्यमित्र भार्गव, कालीकट की डॉ. बीना फिलिप और हुबली-धारवाड़ की ज्योति पाटिल शामिल हैं।

चार सचिवों में भिलाई के नीरज पाल, भुवनेश्वर की सुलोचना दास, तिरुपति की बी.आर. श्रीशां यादव और होशियारपुर के सुरेंद्र कुमार शिंदा को जिम्मेदारी दी गई है।

देशभर के 45 महापौरों को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है, जिनमें दिल्ली, देहरादून, जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, रायपुर, चेन्नई, अगरतला, अमृतसर, पंचकुला, रूडकी, सहारनपुर, कानपुर, वारंगल, रतलाम, गोवा और गैंगटोक जैसे शहरों के महापौर शामिल हैं।

इसके अलावा चार आजीवन सदस्यों को भी परिषद में स्थान दिया गया है जिनमेंआगरा के पूर्व महापौर एवं राज्यसभा सदस्य नवीन जैन, ग्वालियर के पूर्व महापौर एवं पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर, दिल्ली के पूर्व महापौर डॉ. कुंवरसैन और हैदराबाद की पूर्व महापौर वृंदा रेड्डी।

परिषद के कार्यालय सचिव ने बताया कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह दीपावली के बाद आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए सूरत, नैनीताल या हुबली-धारवाड़ को संभावित स्थल के रूप में विचार किया जा रहा है।

काशीपुर के महापौर दीपक बाली के इस राष्ट्रीय चयन से नगरवासियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय संगठनों में गौरव और खुशी की लहर है वही काशीपुर नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी और सभी पार्षद गण इसे नगर निगम काशीपुर का सम्मान मान रहे हैं और सभी ने दीपक बाली को इस नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं और इसे काशीपुर की बढ़ती पहचान का प्रतीक बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button