मनसा देवी क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब का भंडाफोड़, दो कार्रवाइयों में 159 लीटर शराब बरामद

उत्तराखंड।
29 जून को रात्रि साढ़े 11 बजे मनसा देवी क्षेत्र में एक महिला के घर से 56 पाउच में प्रत्येक पाउच डेढ़ लीटर का भरा हुआ है, लगभग 84 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई, इसी क्रम में पुनः आज 30 जून को सुबह मंशा देवी जंगल में आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा सोनू पुत्र गोपी निषाद,निवासी बड़ाफतवारा पोस्ट बिजोरिया थाना पलिया जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश, को अवैध कच्ची शराब बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से 150 पाउच प्रत्येक पाउच .5 लीटर कुल 75 बल्क लीटर जब्त कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
रात एवं सुबह की कारवाही में कुल 159 लीटर कच्ची शराब जो काशीपुर के तुमडिया डैम से तस्करी कर लाई जा रही थी,को जब्त किया गया है।
टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, अंकित कुमार, दीपा आशीष चौहान उपस्थित रहे।