Uncategorized

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख — शातिर लुटेरा इस्लाम अवैध तमंचा मय लूट के माल सहित गिरफ्तार

उत्तराखंड।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख — शातिर लुटेरा इस्लाम अवैध तमंचा मय लूट के माल सहित गिरफ्तार।

थाना पुलभट्टा क्षेत्र में हुई लूट की घटना का हुआ पर्दाफाश।

22-1-2026 को शिकायतकर्ता नरेश कुमार निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा तहरीरी सूचना दी की 03 अज्ञात लुटेरो द्वारा उसके घर मे घुसकर तमंचे की नोक पर घर से 87000 रू0 नगद व ज्वैलरी व 02 मोबाईल फोन लूट कर ले गये थे । उक्त सूचना पर मु0FIR N0-11/2026 U/S 309(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

शिकायत कर्ता शिव कुमार पाल उर्फ प्रसव कुमार पुत्र स्व अन्तराम निवासी ग्राम बरी थाना पुलभट्टा द्वारा मो0सा0 चोरी होने की दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0FIR N0-12/2026 U/S 303(2)BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा घटना मे संलिप्त अभियुक्तगणो की शिनाख्त कर घटना का अनावरण करने हेतु सख्त निर्देश दिये गये थे, जिस क्रम मे थानाध्यक्ष थाना पुलभट्टा के नेतृत्व मे टीमो का गठन किया गया ।

गठित टीमो द्वारा सीसीटीवी फुटेज/लोगो से पूछताछ कर दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा,पंजाब, उत्तर प्रदेश सम्भावित स्थानो पर अभि0गणो की तलाश करते हुए अथक प्रयास मुखबिर की सूचना पर आज 29-01-2026 को अभि0 इस्लाम पुत्र अहमद हुसैन नि0 ग्राम लोहार नगला थाना फतेहगंज पश्चमी जिला बरेली(उ0प्र0) को अभयपुर तिरहा भोजीपुरा बरेली उ0प्र0 क्षेत्र से अवैध तमंचे मय लूट का माल सहित गिरफ्तार किया गया है ।

➡️ पूछताछ मे अभि0 ने बताया कि मेरा भाई अबरार पुत्र अहमद हुसैन व मेरा दोस्त शकील पुत्र हसीन मियां नि0गण ग्राम लोहार नगला थाना फतेहगंज पश्चमी, जिला बरेली के साथ मिलकर योजना बनाकर हम लोगो द्वारा 21/22-01-2026 की रात मे ग्राम बरा मे एक घर मे घुसकर तमंचे के बल पर उस घर से 87000 रूपये नगद व ज्वैलरी व 02 मोबाईल फोन लूट लिए थे उनको लूटने के बाद हम लोग ग्राम बरी मे गये और हम तीनो ने मिलकर एक घर से उसकी मो0सा0 HF डिलक्स न0- UK06BB-0874 चोरी कर ली थी और मेरे हिस्से मे 25000 रू0 नगद व 01 वीवो कम्पनी का फोन आया जो बरामद करा दिया है । लूट के शेष रूपये व ज्वैलरी व चोरी की मो0सा0 मेरे भाई अबरार व मेरे दोस्त शकील के पास है ।

बरामदगी के आधार पर मु0FIR N0-11/2026 U/S 309(4) मे बढोत्तरी धारा 317(2)/3(5) BNS व 3/25 आयुध अधि0 व मु0FIR N0-12/2026 U/S 303(2)BNS को धारा 305 BNS मे तरमीम किया गया है । अभि0 को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है । अन्य अभि0गणो की तलाश जारी है ।

गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-इस्लाम पुत्र अहमद हुसैन नि0 ग्राम लोहार नगला थाना फतेहगंज पश्चमी जिला बरेली(उ0प्र0)

वांछित अभि0गण
1-अबरार पुत्र अहमद हुसैन निवासी ग्राम लोहार नगला थाना फतेहगंज पश्चमी, जिला बरेली
2-शकील पुत्र हसीन मियां निवासी ग्राम लोहार नगला थाना फतेहगंज पश्चमी, जिला बरेली

बरामदगी
1-एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस
2- एक अदद मोबाईल फोन वीवो कम्पनी एक नीले ग्रे रंग का पिट्टु बैग ( घटना में प्रयुक्त)
3- 26500/- रूपये नगद,
आपराधिक इतिहास
आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

गिरफ्तारी टीमः-
थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा,रविन्द्र सिह विष्ट थानाध्यक्ष दिनेशपुर,नन्दन सिह रावत थानाध्यक्ष पन्त नगर,उ0नि0 दिनेश चन्द भट्ट,उ0नि0 धीरज वर्मा,उ0नि0 प्रदीप पन्त,उ0नि0 पंकज कुमार,उ0नि0 जगत सिह शाही,उ0नि0 दीपक जोशी, ,उ0नि0 अनवर अहमद, अ0उ0नि0 प्रताप सुयाल,अ0उ0नि0 प्रकाश चन्द,का0 दीपक विष्ट,का0 महेन्द्र सिह,का0गजेन्द्र सिह, का0 अमित जोशी, ,का0 अमित देवरानी,का0 उमेश

एस0ओजी0टीम
निरीक्षक जसवीर सिह चौहान, उ0नि0 रमेश बेलवाल, का0 पंकज बेनीवाल, का0 राजेन्द्र कश्यप,का0भूपेन्द्र सिह.का0 दिनेश.का0 नीरज शुक्ला,का0 वीरेन्द्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button