चार शहरों में स्क्रीन पर लाइव टेलीकास्ट होगा सिंबल लॉन्चिंग कार्यक्रम – रेखा आर्या
चार शहरों में स्क्रीन पर लाइव टेलीकास्ट होगा सिंबल लॉन्चिंग कार्यक्रम – रेखा आर्या
जारी होने हैं राष्ट्रीय खेलों के पाँच प्रतीक
भव्य समारोह में मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय खेल राज्य मंत्री, और पीटी उषा भी करेंगी शिरकत : रेखा आर्या
देहरादून। 14 दिसंबर
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम काम्प्लेक्स में रविवार 15 दिसम्बर 2024 को शाम 05:00 बजे होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल सिंबल लांचिंग कार्यक्रम का देहरादून समेत चार शहरों में बड़ी स्क्रीन पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। शनिवार को उच्च स्तरीय बैठक में तैयारियों की समीक्षा के बाद खेल मंत्री रेखा आर्या ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर यह जानकारी दी।
रविवार को होने वाले समारोह में राष्ट्रीय खेलों के लोगो, शुभंकर, एंथम, जर्सी और टाॅर्च की लांचिंग की जानी है । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा, खेल मंत्री उत्तराखंड रेखा आर्या शामिल रहेंगे। आयोजन में 2000 से ज्यादा खिलाड़ी और युवा भी शामिल होने की उम्मीद है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी कर ली गई है। स्टेडियम के अंदर बिग स्क्रीन लगाई जाएगी । इसके अलावा स्टेडियम के बाहर भी एक स्क्रीन पर लाइव टेलीकास्ट होगा। देहरादून में 2 स्क्रीन के अलावा रुद्रपुर , हरिद्वार और हल्द्वानी में भी बड़ी स्क्रीन पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगाI इसके अतिरिक्त यूट्यूब पर भी यह कार्यक्रम लाइव होगा।
खिलाड़ियों को किट वितरित की
खेल मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल प्रशिक्षण शिविरों में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को किट वितरित की। किट में खिलाड़ियों को ट्रैकसूट, जूते व अन्य सामग्री दी गई है । इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार हर पदक विजेता को सरकारी नौकरी देगी, यह घोषणा पहले ही की जा चुकी है । उन्होंने कहा कि पदक जीतने पर नगद इनाम राशि भी बढ़ाकर दोगुनी करने का शासनादेश शुक्रवार को जारी कर दिया गया था। उन्होंने खिलाड़ियों से ज्यादा से ज्यादा पदक जीतने का आहवहान करते हुए कहा कि आप लोग इतने पदक जीतिए कि प्रदेश की झोली भर जाए।
इस अवसर पर विशेष खेल सचिव अमित सिन्हा, युवा कल्याण एवं खेल निदेशक प्रशांत आर्य समेत आला अधिकारी उपस्थित रहे।