उत्तराखंड

बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग पिथौरागढ़ के मुन्स्यारी में नमन कार्यक्रम के तहत दिया गया दो दिन का प्रशिक्षण

बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग पिथौरागढ़ के मुन्स्यारी में नमन कार्यक्रम के तहत दिया गया दो दिन का प्रशिक्षण

मुनस्यारी (पिथौरागढ़)।

मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए चल रहे नमन कार्यक्रम के तहत बीते सप्ताह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दो दिन का प्रशिक्षण दिया गया।

इस कार्यक्रम में निम्हांस बैंगलुरू (The National Institute of Mental Health and Neuro-Sciences), एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh), कर्नाटक सरकार, उत्तराखंड सरकार और आश्रय हस्त ट्रस्ट के सदस्य शामिल रहे।इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बाल मानसिक स्वास्थ्य पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि छोटे बच्चों के मानसिक विकास में उनकी भूमिका क्या है।

साथ ही, बच्चों के साथ उनका व्यवहार क्या होना चाहिए। बच्चों को कुछ नया सिखाने के कौन से तरीके हैं। बच्चों को किन बातों का अभ्यास कराया जाए। बच्चों के पोषण पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा गया।’नमन’ ग्रामीण समुदायों के लिए निम्हांस-एएचटी व्यापक मानसिक स्वास्थ्य कार्यवाही कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तालुका और कर्नाटक के हसन जिले के बेलूर तालुका में मानसिक स्वास्थ्य आवश्यकताओं के लिए कार्य कर रहा है।

मानसिक स्वास्थ्य पर प्रशिक्षण के दौरान मुख्य बाल विकास परियोजना प्रभारी मीरा, सीएचसी मनोचिकित्सक डॉ. रामलिंग, मनोवैज्ञानिक शुभम भट्ट, एम्स ऋषिकेश के मनोचिकित्सक डॉ. संकल्प, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट स्नेहा रॉय, नर्सिंग अधिकारी कीर्ति ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button