उत्तराखंड

मंडी व्यापारियों ने पहली बार किसी जीते हुए नेता के रूप में महापौर दीपक बाली का किया शानदार स्वागत

मंडी व्यापारियों ने पहली बार किसी जीते हुए नेता के रूप में महापौर दीपक बाली का किया शानदार स्वागत

व्यापारियों ने कहा धामी के नेतृत्व और बाली के प्रयासों से बदल रहा है काशीपुर

शहर के साथ-साथ अब ग्रामीण जनता मे भी जगा विश्वास कि दीपक बाली ही बदलेंगे काशीपुर की तस्वीर

काशीपुर। नगर की अनाज मंडी के व्यापारियों ने एक लंबे अरसे के बाद चुनाव जीते किसी नेता का अभिनंदन किया जिसे महापौर दीपक बाली ने अपना सौभाग्य बताया। व्यापारियों ने कहा कि बहुत दिनों बाद काशीपुर को एक ऐसा नेता मिला है जिसकी कार्य प्रणाली को देखकर जनता का विश्वास जगा है कि प्रदेश के यशस्वी और युवा हृदय सम्राट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में वह काशीपुर की दिशा और दशा बदल देंगे।

मंडी गेस्ट हाउस पहुंचे महापौर दीपक बाली का अनाज मंडी के आढतियों ने बड़ी ही गर्म जोशी के साथ फूल मालाएं पहनाकर शानदार स्वागत और अभिनंदन किया। व्यापारियों ने साफ कहा कि दीपक बाली के महापौर बनने से काशीपुर शहर की ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता को भी अब विश्वास हो गया है कि उनकी समस्याओं का समाधान जरूर होगा और हमारा काशीपुर बदला हुआ नजर आएगा। जिस तेजी से बाली काम कर रहे हैं उससे उम्मीद है कि वह दिन दूर नहीं जब बदला हुआ काशीपुर दिखाई देगा।

इस अवसर पर महापौर बाली ने कहा कि व्यापारियों ने उन्हें जो प्यार और सम्मान दिया है उसके प्रति वें हमेशा उनके आभारी रहेंगे और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के प्रति समर्पित रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धामी सरकार है और यह सरकार केवल शिलान्यास नहीं बल्कि लोकार्पण मे विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी काशीपुर के प्रति बहुत प्यार रखते हैं और उन्हीं के नेतृत्व में काशीपुर निरंतर प्रगति की ओर है। उन्हीं के आशीर्वाद से शीघ्र ही 1850 करोड रुपए की जिन योजनाओं पर काम चल रहा है उनके क्रियान्वित होते ही बदला हुआ काशीपुर नजर आएगा।

उन्होंने साफ कहा कि मैं किसी स्वार्थवश राजनीति मैं नहीं आया बल्कि अपने शहर को चमकाने और जनता की सेवा करने आया हूं और तब तक कुर्सी पर हूं जब तक बेहतर काम करूंगा। अगर बेहतर सेवा नहीं कर पाया तो कुर्सी छोड़ दूंगा और जो मेरे से बेहतर होगा उसे काम करने का मौका दूंगा। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं की मेरा कोई राजनीतिक उत्तराधिकारी भी नहीं है। व्यापारियों ने उन्हें अपना पांच सूत्री मांग पत्र सोंपा जिस पर उन्होंने कहा कि यूपी की तरह मंडीशुल्क ढाई की बजाय डेढ़ प्रतिशत करने और हल्द्वानी की तर्ज पर दुकान लीज पर देने और धान की खेती पर लगी रोक हटवाने के संबंध में वे शासन स्तर पर वार्ता कर समाधान कराएंगे।

मंडी परिसर में बनी पानी की टंकी के टपकने से पेयजल की हो रही समस्या, सड़कों के आधा अधूरे निर्माण , और शौचालय होने के बावजूद उसका उपयोग न होने से उत्पन्न समस्याओं के समाधान हेतु उन्होंने तत्काल मौके पर मौजूद मंडी सचिव योगेश तिवारी को व्यापारियों के साथ बैठकर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए और कहां की अगर समस्याओं के निस्तारण में कहीं कोई दिक्कत हो तो मुझे बताएं उनका समाधान में खुद करूंगा।

उनकी इस घोषणा से व्यापारियों ने करतल ध्वनि से उनका आभार जताया और कार्यक्रम संचालक प्रदीप डाबर के साथ मिलकर कहा कि पूर्व में चुने गए नेता व्यापारियों की समस्याओं का समाधान नहीं कर पाए। कम से कम महापौर बाली उनकी समस्याओं के प्रति गंभीर तो है और समाधान भी कराएगे। महापौर दीपक बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद के चलते काशीपुर में कुछ योजनाएं तो ऐसी बन रही हैं जिनका शुभारंभ ही पूरे प्रदेश में काशीपुर से होगा जैसे 700 करोड रुपए की लागत से बन रही पेयजल योजना और सभी विभागों के कार्यालय एक ही छत के नीचे।

उन्होंने कहा कि जब नगर के सभी मुख्य चौराहों का शानदार सौंदर्य करण हो जाएगा, स्टेडियम का नवीनीकरण होगा, जीजीआईसी का पुनर्निर्माण होगा, और के वी आर हॉस्पिटल से लेकर धनोरी तक तथा आवास विकास के मोड़ से लेकर परमानंदपुर के पास हाइवे तक सड़कों का चौड़ीकरण सौंदर्यकरण एवं आधुनिकीकरण हो जाएगा एवं सजा धजा गिरीताल तथा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस काशीपुर का राजकीय चिकित्सालय बनकर तैयार हो जाएगा और बन रही 550 करोड़ की ड्रेनेज योजना धरातल पर दिखाई देगी तब पता चलेगा कि काशीपुर बदल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने काशीपुर को काशी की तरह सजाने की जो बात कही है उसे हम उनके नेतृत्व और आशीर्वाद के चलते पूरा करेंगे।

स्वागत करने वाले मंडी के व्यापारियों में गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अशोक शर्मा, दिवाकर यादव, अशोक पैगिया, संदीप पैगिया, गौरव अग्रवाल, लवीश अरोरा, अंकुर अग्रवाल, प्रकट सिंह, अमरीक सिंह, किशन बत्रा, राजीव अरोरा , नितिन गुप्ता, पंकज अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, उमेश कुमार, निखिल सेतिया, प्रिंस अग्रवाल, शानू, सलीम अहमद, सहित दर्जनों व्यापारी एवं किसान मौजूद रहे। वही मंडी समिति के नवनियुक्त सचिव योगेश तिवारी ने आश्वासन दिया कि वह व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के प्रति हमेशा तत्पर रहेंगे और काशीपुर अनाज मंडी को एक सुंदर मंडी बनाएंगे और इस काम में जहां कहीं महापौर बाली की मदद और मार्गदर्शन की जरूरत होगी वह अवश्य लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button