भारत इंग्लैंड व्यापारिक समझौता, यूके का बासमती यूके जाएगा, देवभूमि से बढ़ेगा निर्यात

भारत इंग्लैंड व्यापारिक समझौता
यूके का बासमती यूके जाएगा, देवभूमि से बढ़ेगा निर्यात
देहरादून : भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच हुए ऐतिहासिक व्यापारिक समझौते के बाद उत्तराखंड का बासमती चावल भी इंग्लैंड के बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध रहने वाला है। इस आशय की जानकारी स्वयं वाणिज्यमंत्री पियूष गोयल ने दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बीते कल हुए मुक्त व्यापारिक समझौते में उत्तराखंड के बासमती चावल का भी उल्लेख वस्तु सूची में किया गया है। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले एक दशक से इस व्यापारिक समझौते को धरातल में उतारने के लिए प्रयासरत थे। इंग्लैंड में सरकारों के परिवर्तन भी हुए बावजूद इसके दोनों देशों के बीच इस व्यापारिक समझौते को लेकर वातावरण बना रहा।
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि इस मुक्त व्यापार समझौते से भारत के छोटे व्यापारियों,उद्योगपतियों किसानों को और खासतौर पर सर्विस सेक्टर के युवाओं को सीधे लाभ मिलेगा। भारत से इंग्लैंड के बीच निर्यात बढ़ेगा जिसका फायदा न सिर्फ भारत इंग्लैंड बल्कि पूरे यूरोप के बाजार को होगा।
इस व्यापारिक समझौते में तय हुई वस्तु सूची में उत्तराखंड के बासमती चावल के साथ साथ यूपी के खुर्जा की क्रॉकरी, मेरठ की स्पोर्ट्स वस्तुएं, कानपुर आगरा की लेदर वस्तुएं भी शामिल है। असम की चाय,त्रिपुरा की प्राकृतिक रबर उत्पाद जैसी वस्तुएं शामिल है।
हालांकि बासमती चावल के निर्यातसूची राज्यों में हिमाचल, दिल्ली, जम्मू कश्मीर और यूपी को भी रखा गया है। लेकिन भारतीय और विदेशी बाजार में देहरादून ब्रांड का बासमती राइस की सबसे ज्यादा मांग रही है। हाल ही में देहरादून के बासमती चावल की ऑर्गेनिक किस्म को भी देश दुनिया में अलग पहचान मिली है। तराई क्षेत्र में पैदा होने वाले बासमती चावल का देहरादून ब्रांड का ब्रिटिश काल से एक बड़ा नाम रहा है।
यूके यानि उत्तराखंड से बासमती चावल के यूके यानि यूनाइटेड किंगडम के बाजार में स्थान मिलने से चावल उत्पादकों को फायदा मिलेगा ये कहना है रईस मिलर राजेश बंसल का,वे कहते है भारत ही नहीं पूरे विश्व में बासमती चावल को देहरादून बासमती के नाम से ही प्रतिष्ठा और साख मिली हुई है। चावल कारोबारी राहुल अग्रवाल कहते है कि ये सुखद खबर है जिसके लिए केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की धामी सरकार का धन्यवाद है जिन्होंने उत्तराखंड बासमती चावल के यूरोप के बाजार में पहुंचाने के लिए प्रयास किए है।
ये उत्तराखंड के किसानों और कारोबारियों के लिए अवसर है : धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए भारत और यूके के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि इससे उत्तराखंड के किसानों और कारोबारियों को बासमती चावल के उत्पादन और निर्यात बढ़ाने की दिशा में और अधिक अवसर मिलेंगे, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का बासमती चावल गुणवत्ता और स्वाद की दृष्टि से सबसे बेहतर माना जाता रहा है।