उत्तराखंड

मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में ऊर्जा विजलेंस के छापे, बिजली चोरी पकड़ी

उत्तराखंड।

हरिद्वार : मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र पिरान कलियर में बिजली चोरी के एक नहीं दर्जनों चोरी के मामले सामने आए है।

देहरादून विजिलेंस ऊर्जा निगम और रूड़की विधुत विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कलियर में कई जगहों पर विधुत चोरी के खिलाफ बडी़ छापामारी की गई।

टीम ने उक्त जगहों के विभिन्न मोहल्लो मे छापेमारी कर कुल 23 मामलें विधुत चोरी के पकडें है।वही टीम की कार्यवाही से विधुत चोरों मे हडकंप मचा रहा।

उक्त मामलों मे ऊर्जा विभाग की टीम स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराने में जुट गई है।

उक्त टीम बिजली चोरी की शिकायत पर कलियर पहुंची थी और टीम ने उक्त जगहों के कई मोहल्लों व बस्ती मे छापेमारी की और कुल 23 मामले बिजली चोरी के पकडें।

टीम द्वारा की गई कार्यवाही से विधुत चोरों में हड़कंप मचा रहा।इस संम्बंध मे एसडीओ रूड़की ऊर्जा निगम अनिता सैनी ने बताया कि रूड़की क्षेत्र के कलियर में कई जगहों पर छापेमारी की गई और विधुत चोरी के कुल 23 मामले पकड़े गये है।

उक्त मामलो मे चोरीकर्ताओं के विरुद्ध स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराने हेतु कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने बताया कि आगें भी बिजली चोरी करने वालों पर नकेल कसी जाएगी।

टीम में क्षेत्रीय जेईं गौपाल सैनी समेत विजिलेंस के कई अधिकारीगण व लाईनमैन मौजूद रहें।

विजिलेंस विद्युत चेकिंग पिरान कलियर में बिजली चोरी के निम्न आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

01-अफजाल s/o शौकत
02-गुलशर s/o वहीद
03-समून s/o मशरूर
04-जावेद s/o इक़बाल
05-जमशेद s/o सद् दु
06-रफीक s/o शाहद
07-कय्यूब s/o मुदा
08-विशाल s/o गुलज़ार (Lion Gym)
09-शाह मंज़र s/o हसमत
10-शाकिब s/o शमशाद
11-मुस्लिम s/o असगर
12-आज़म s/o मोहम्मद अहमद
13-दानिश s/o रशीद प्रधान
14-सुहैल s/o इमरान
15-नसीम s/o हासिम
16-परवेस s/o शराफत अली
17-छोटा s/o शराफत
18-मनुवार s/o इंतज़ार
19-नफीस s/o रहीस
20-मेहरबान s/o भूरा
21-दानिश s/o नज़ीर
22-अरशद s/o अख्तर
23-फययाज़ s/o जहांगीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button