उत्तराखंड
Big News : डॉ. राधावल्लभ सती बने उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर के निदेशक
देहरादून। उत्तराखंड विश्वविद्यालय प्रशासन ने डॉ. डी. पी. पैन्यूली को तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय मुख्य परिसर के निदेशक पद से हटाकर डॉ राधावल्लभ सती को नया निदेशक बनाया है ।
ज्ञात हो कि डॉ. पैन्यूली ने कई वर्ष पूर्व अपनी सरकारी सेवा से स्वैक्षिक सेवानिवृत्त ले ली थी जिसे तत्कालीन कुलसचिव सह अपर जिलाधिकारी रामजी शर्मा ने स्वीकार कर पद रिक्त होने की सूचना उत्तराखंड शासन को प्रेषित कर दी थी। शासन ने स्वीकार भी कर लिया था परन्तु पद रिक्त हो जाने के उपरांत भी बाद में तत्कालीन कुलसचिव डॉ. राजेश अधाना और कुलपति डॉ.सुनील जोशी ने अवैध तरीके से इन्हें इनके मूल पद पर पुनः योगदान कराकर परिषर निदेशक तक बना दिया, जिसका वर्तमान विश्वविद्यालय प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए उक्त कार्यवाही किया।