राजनीति
गैरसैंणः रोशन होने में वक्त लेगा ‘टिमटिमाता दिया’
ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा में सियासी दलों ने लगाए 20 साल
न्यूज वेट ब्यूरो
देहरादून। मुख्यमंत्री की गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा से पहाड़ के अवाम के दिलों में एक टिमटिमाता सा दिया जरूर जल गया है। अब सवाल यह खड़ा हो रहा कि इस दिए की ऱोशन होने में गैरसैंण को आखिरकार कितना वक्त और लगेगा। यह सवाल इस तथ्य की वजह से खड़ा हो रहा है कि जनभावनाओं के अनुसार आगे बढ़ने में सियासी दलों ने बीस साल का वक्त ले लिया है।
