Uncategorized
जौनसार के मनोज सेमवाल बने आईपीआरसीसी के एमडी
उत्तराखंड में ब्रिडकुल के एमडी भी रह चुके हैं सेमवाल
बड़े भाई हरिचंद्र सेमवाल हैं उत्तराखंड शासन में सचिव
नई दिल्ली। आईआरएसईई सेवा के अफसर मनोज सेमवाल को आईपीआरसीसी ( इंडियन पोर्ट्स रेल एंड रोप-वे कॉरपोरेशन लि.) का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। सेमवाल इससे पहले एनसीसीएफ के एमडी के साथ ही उत्तराखंड सरकार में ब्रिडकुल के एमडी भी रह चुके हैं।
केंद्र सरकार के पोर्ट्स शिपिंग एंड वाटर वेज मंत्रालय की सहमति के बाद यह आदेश जारी किया गया है। मनोज के बड़े भाई हरिचंद्र सेमवाल उत्तराखंड शासन में बतौर सचिव कार्यरत है। मूल से जौनसार निवासी मनोज इससे पहले उत्तराखंड सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठान ब्रिडकुल के प्रबंध निदेशक भी रह चुके हैं। मनोज मूलतः आईआरएसईई सेवा के वरिष्ठ अफसर हैं।