उधमसिंह नगर : ठंडा नाला खाली करो, धामी सरकार ने कराई मुनादी

उत्तराखंड।
उधमसिंह नगर : ठंडा नाला खाली करो, धामी सरकार ने कराई मुनादी
उधम सिंह नगर : सालों से सरकारी भूमि पर कब्जा जमाए बैठे दर्जनों परिवारों को धामी सरकार ने जमीन खाली करने का नोटिस चस्पा करते हुए मुनादी करवा दी है।
जिले के गूलरभोज दिनेश पुर इलाके में ठंडा नाला घुसपैठियों और अपराधियों की शरण स्थली के रूप में कुख्यात बस्ती के रूप में जाना जाता है।

पुलिस प्रशासन की संयुक्त सर्वे रिपोर्ट के बाद उक्त स्थान को सरकारी भूमि पाया,मूलतः ये वन विभाग की जमीन है जिसने सिंचाई विभाग को काम करने के लिए दी हुई थी।
बताया जाता है कि गुल्लरभोज डैम बनने के दौरान यहां श्रमिक बस्ती बनी और उसके बाद उनके परिवारों ने यूपी से आकर यहां सरकारी भूमि पर अवैध बसावट कर ली। धीरे धीरे ये ठंडा नाला बस्ती अपराधियों की शरण स्थल बन गया और यूपी उत्तराखंड के हार्डकोर क्रिमिनल यहां पनाह लेने लगे।
यहां बस्ती में पुलिस को भी छापेमारी करने में हिम्मत जुटानी पड़ती है।
जिला प्रशासन ने एक माह पूर्व विभागीय सर्वे करने के बाद कब्जेदारों को नोटिस जारी करते हुए भूमि दस्तावेज दिखाने को कहा था। दो हफ्ते की मोहलत बीत जाने के बाद जिला प्रशासन की टीम ने प्रशासनिक अधिकारी ऋचा सिंह ने नेतृत्व में जाकर यहां तीन दिन में सरकारी भूमि से बस्ती खाली करने के लिए नोटिस चस्पा दिए गए और बार बार मुनादी भी करवा दी गई है।
एडीएम पंकज उपाध्याय ने बताया कि डीएम के निर्देश पर कारवाई शुरू की गई है। मुख्यमंत्री धामी के आदेश है कि सरकारी भूमि कब्जेदारों से मुक्त करवाई जाए। हमने पुलिस फोर्स मांग ली है किसी भी दिन ठंडा नाले का अतिक्रमण हटा दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सरकारी भूमि पर अन्य कब्जों को हटाने की कारवाई गतिमान है।