जनसभा में सहसपुर के लोगों ने बांधा समां

समर्थकों के साथ घोड़ी पर सवार होकर पहुंचे आर्य़ेंद्र
प्रदेशभर से नेताओं ने जुटाई भीड़
देहरादून। यूं तो राहुल की जनसभा के लिए तमाम नेता अपने-अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। लेकिन सहसपुर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी आर्य़ेंद्र शर्मा के जुलूस का अंदाज ही अलग था। आर्य़ेंद्र अपने समर्थकों के साथ एक घोड़ी पर सवार होकर परेड ग्राउंड तक पहुंचे।
राहुल की जनसभा को सफल बनाने के लिए कांग्रेसी नेता और टिकट के दावेदार एक सप्ताह पहले से जुटे थे। तमाम दावेदार और नेता अपने-अपने क्षेत्र के समर्थकों को लेकर जनसभा में पहुंचे और एक सम्मानजनक भीड़ एकत्र कर ली।
इस दौरान सहसपुर विस क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष आर्येंद्र शर्मा और उनके समर्थकों का परेड ग्राउंड पहुंचने का अंदाज ही अलग था। आर्येंद्र एक घोड़ी पर सवार थे और आगे पीछे समर्थकों की भारी भीड़ जिंदाबाद के नारों के साथ चल रही थी। आर्येंद्र का इस अंदाज में परेड ग्राउंड में पहुंचना खासा चर्चा में रहा। सभी कार्यकर्ताओं को बसों से देहरादून तक लाया गया था।

इधर, प्रदेश कांग्रेस सचिव नागेश त्रिपाठी अपने तमाम समर्थकों के साथ रुद्रपुर से इस जनसभा में शामिल होने पहुंचे। समर्थक नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। रुद्रपुर विस क्षेत्र के कांग्रेसी टिकट के प्रबल दावेदार और जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष संदीप चीमा के तमाम समर्थक भी बसों से देहरादून आए थे। इन लोगों ने अपने नेता चीमा के समर्थन में परेड ग्राउंड में नारेबाजी भी की।
संबंधित खबर——http://उत्तराखंड से मेरा कुर्बानियों का रिश्ताः राहुल