पीएम मोदी के जन्मदिवस पर किया गया रक्तदान

मंत्री रेखा की सभी से रक्तदान की अपील
डीपीओ ने भी मंत्री के साथ किया रक्तदान
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर काबीना मंत्री रेखा आर्या ने रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि वह पहली बार अपना रक्तदान कर रही हैं। हर व्यक्ति को अपने जीवन मे रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से कहीं ना कहीं हम किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा की आज हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप मे मना रहे हैं। कई लोगों की जान सही समय पर खून उपलब्ध ना होने पर चली जाती है ऐसे में हम सभी यह संकल्प ले की खून के उपलब्ध न होने से किसी जरूरतमंद की जान न जाये। आज रक्तदान से बड़ा महादान अन्य कोई चीज नही है और उन्हें स्वयं आज पहली बार रक्तदान करने पर बड़ी प्रसन्नता हो रही है।
इस अवसर पर निदेशक एसके सिंह, डीपीओ अखिलेश मिश्रा, डॉ शशि उप्रेती, डॉ. नेहा बत्रा, डॉ. एचएस भाटिया, महेंद्र भंडारी, दीपक राणा, निधि काला सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और अस्पताल प्रशासन के अधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित रहे।