बाली ने फिर दिया ‘अल्टीमेटम’
सप्ताहभर में रोड न बनी को ‘आप’ बनाएगी ‘कारसेवा’ से
काशीपुर के मुख्य चौराहे पर खुले पड़े हैं नाले
सर्विस रोड बदहाल, नाले का पानी सड़क पर
काशीपुर। शहर के महाराणा प्रताप चौक पर आरओबी निर्माण के चलते कार्यदाई संस्था की घोर लापरवाही और जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की अनदेखी से भयंकर विकराल रूप ले चुकी सर्विस रोड से लोग परेशान हैं। आप नेता दीपक बाली एक बार फिर मुख्य चौराहे पर आ पहुंचे और कहा कि एनएच या नगर निगम ने यदि एकसप्ताह के भीतर सर्विस रोड का निर्माण शुरू नहीं कराया तो वे पांच फरवरी से आप कार्यकर्ताओं और जनता के साथ कारसेवा से निर्माण कार्य शुरू करा देंगे। इस पर आने वाले खर्च को आप कार्यकर्ता वहन करेंगे। खुले पड़े गहरे नाले की गहराई नापने के लिए तो दीपक खुद उस में कूद गए।
लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए बाली मौके पर पहुंचे। दोनों और की सर्विस रोड का बुरा हाल देखकर बाली चकित रह गए। शहर की जनता और इस क्षेत्र के दुकानदार भयंकर हालातों का सामना कर रहे हैं। नाले का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। लोग कीचड में फिसल कर गिर रहे हैं मगर चुने हुए जनप्रतिनिधि स्थानीय प्रशासन ,आरओबी निर्माण कार्य दायी संस्था बार-बार अनुरोध करने के बावजूद आंखें बंद करें बैठे हैं। नगर निगम भी चुप्पी साधे बैठा है। कम से कम नगर निगम नालों की सफाई तो करा सकता है ताकि पानी सर्विस रोड पर न भरे।
बाली ने शहर की जनता का आह्वान किया है कि वह अपने चुने हुए जनप्रतिनिधियों से जाकर पूछे कि इस शहर की इस दुर्दशा का जिम्मेदार कौन है। बाली ने कहा कि अब काशीपुर ही नहीं पूरे उत्तराखंड में काम की राजनीति का युग शुरू हो गया है। लिहाजा अब नेताओं को सोचना होगा कि फ्लेक्सी लगवाने मात्र से काम नहीं चलेगा। उन्हें जनता का वोट चाहिए तो जनता के काम भी करने पड़ेंगे। उन्होंने जनता का आह्वान किया कि वोट लेकर काम न करने वाले नेताओं को वह अब सबक सिखाते हुए दरकिनार कर दे और फ्लेक्सी की राजनीति करने वाले नेताओं को जनता फ्लेक्सी से निकालकर धरातल पर लाए। शहर की दुर्दशा अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि शहर में जहां भी विकास कार्यों के अभाव में जनता की जान को खतरा होगा मैं वहां अवश्य पहुंचुंगा और और संबंधित विभागों व चुने हुए जनप्रतिनिधियों से विकास कार्य कराने का अनुरोध करूंगा और वह यदि उस काम को नहीं करेंगे तो मैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता को साथ लेकर विकास कार्यों को पूर्ण कराऊंगा। बाली के साथ आप नेता मनोज कौशिक,मयंक शर्मा, गौरव कुमार पाल, आकाश मोहन दीक्षित, आसिम अहमद, सुनील कुमार, डॉ. विजय शर्मा, पूर्व तहसीलदार मनोरथ लकचोरा, विनोद सिंह नेगी, अमिताभ सक्सेना, अमित सक्सेना, तरनप्रीत सिंह, इंदर सिंह राणा, अमन वाली, हर्ष माली, ममता शर्मा, विक्की सौदा सहित आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।