आखिर पौड़ी को किसकी लगी “हाय”
पहले सीएम और अब केंद्रीय मंत्री का पद भी छिना
देहरादून। उत्तराखंड की सियासत में लंबे समय तक भाजपा की राजनीति में रहा पौड़ी का दबदबा अब खत्म होता दिख रहा है। भाजपा ने पहले तो पौड़ी से सीएम की कुर्सी पर रहा पौड़ी अधिकार खत्म किया और अब केंद्रीय कैबिनेट से भी पौड़ी को बाहर कर दिया।
उत्तराखंड की भाजपा की सियासत की बात करें तो पौड़ी जिले का सूबे और केंद्र में दबदबा रहा है। लेकिन पिछले कुछ समय से लग रहा है कि भाजपा हाईकमान अब पौड़ी के बाहर भी कुछ देख रहा है। यहां बता दें कि राज्य में निर्वाचित सरकारों के समय की बात करें तो साढ़े नौ साल से ज्यादा का वक्त तक पौड़ी जिले से ही सीएम रहा। केंद्रीय कैबिनेट की बात करें तो डॉ. निशंक भले ही हरिद्वार सीट से सांसद हैं, लेकिन रहने वाले पौड़ी जिले के ही है। बुधवार को उन्हें भी केंद्रीय कैबिनेट से बाहर कर दिया गया।
अब बात सियासी समीकरण की। उत्तराखंड में इस समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऊधमसिंह नगर जिले की खटीमा सीट से विधायक है। भाजपा प्रदेश अध्य़क्ष मदन कौशिक भी मैदानी जनपद हरिद्वार शहर से विधायक है। अब आधी से ज्यादा मैदानी क्षेत्र वाली नैनीताल- ऊधमसिंह नगर सीट से लोकसभा सदस्य अजय भट्ट को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। जाहिर है कि उत्तराखंड भाजपा की सियासत में पौड़ी जनपद की लंबे समय तक रही बादशाहत को खत्म करने का काम हो रहा है। यह अलग बात है कि केंद्रीय अफसरशाही में पौड़ी का दबदबा अभी भी कायम सा दिख रहा है।
संबंधित खबरः- और पौड़ी के सर से छिन गया ‘ताज’