कहीं भी दूसरा केदारनाथ धाम हो ही नहीं सकताःधामी
विवाद में सीएम ने किया हस्तक्षेप, बीकेटीसी को दिए निर्देश
मंदिर समिति करा रही केदारनाथ धाम नाम के दुरुपयोग का विधिक परीक्षण
देहरादून। दिल्ली में केदारनाथ धाम के निर्माण पर उपजे विवाद में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हस्तक्षेप किया है। धामी ने साफ कर दिया है कि दूसरा केदारनाथ धाम हो ही नहीं सकता है। सीएम के निर्देश के बाद बीकेटीसी केदारधाम के नाम दुरुपयोग मामले का विधिक परीक्षण करवा रही है।
किसी सुरेंद्र रौतेला नामक व्यक्ति ने केदारनाध धाम दिल्ली के नाम से एक ट्रस्ट पंजीकृत करवाया है और दिल्ली में ही केदारनाथ धाम निर्माण की बात करके डोनेशन भी मांग रहा है। यह मामला उत्तराखंड में तूल पकड़ रहा है। केदारधाम समेत पूरी केदारघाटी में इसका विरोध हो रहा है। अब सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है। सीएम धामी ने साफ कर दिया है कि दूसरा केदारनाथ तो हो ही नहीं सकता। धामी ने इस मामले में बदरी केदार मंदिर समिति को भी निर्देश जारी कर दिए हैं।
सीएम के निर्देश के बाद मंदिर समिति की ओर से कहा जा रहा है कि केदारनाथ धाम के नाम के कथित दुरुपयोग मामले का विधिक परीक्षण कराया जा रहा है। यह भी दिखवाया जा रहा है कि केदारनाथ धाम के नाम पर डोनेशन कैसे लिया जा रहा है।