काशीपुर को कभी करीने से सजाया था एनडी तिवारी ने
स्मृति में प्रतिमा स्थापना की मांग तेज
गुड़िया परिवार ने मेयर ऊषा को दिया ज्ञापन
काशीपुर। एक दौर में काशीपुर शहर खासा विकसित और सुव्यवस्थित था। कांग्रेसी दिग्गज नारायण दत्त तिवारी ने इस शहर को बेहद कराने से सजाया और संवारा था। आज इस शहर की स्थिति एक कस्बे से भी बदतर हो गई है। अब गुड़िया परिवार ने काशीपुर की मेयर से स्व. तिवारी की स्मृति में उनकी एक प्रतिमा शहर में स्थापित करने की मांग की है।
एक दौर में केंद्र और उत्तराखंड की सत्ता में एनडी तिवारी की तूती बोलती थी। उस दौर में एनडी ने काशीपुर को अपनी कर्मस्थली बनाया। शहर को करीने से विकसित किया। कताई मिल, चीनी मिल और डिजाइन सेंटर जैसे बड़े प्रतिष्ठान स्थापित कराए तो छोटे-बड़े उद्योगों का जाल भी बिछाया। उस समय काशीपुर शहर की गिनती उत्तर प्रदेश के अजीम शहरों में होने लगी थी।
पिछले बीस सालों में काशीपुर शहर बहुत पीछे चला गया है। जनप्रतिनिधियों ने इसके विकास की कोई खास सुध नहीं ली। ऐसे में शहर के लोगों को फिर से एनडी तिवारी की याद आ रही है। इसी क्रम में गुड़िया परिवार आगे आया है। एनडी के साथ ही काशीपुर के विकास में लगे रहने वाले पूर्व सांसद स्व. सतेंद्र चंद गुड़िया की पत्नी श्रीमती विमला गुड़िया ने शनिवार को शहर की महापौर ऊषा चौधरी से भेंट की।
श्रीमती गुड़िया ने मेयर को एक ज्ञापन भी दिया। इसमें कहा गया है कि इस शहर का कभी सर्वांगीण विकास करने वाले एनडी तिवारी की एक प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिए। शहर के किसी भी महत्वपूर्ण स्थान या किसी मुख्य चौराहे पर विकास पुरुष स्व. नारायण दत्त तिवारी की प्रतिमा स्थापित करके शहर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित कर सकता है। मेयर ने इस दिशा में सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है। इस मौके पर सुशील गुड़िया, संतोष गुड़िया, राजरानी गुड़िया, विमल गुड़िया, कल्पना गुड़िया, निशीथ गुड़िया, मंजु गुड़िया, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, विकल्प गुड़िया, शुभम गुड़िया एवं यथार्थ आत्रेय उपस्थित रहे।