ईसाई संस्था की मदद ले रहे उत्तराखंड के भाजपा नेता
देवस्थापन बोर्ड के खिलाफ याचिका में मामले में सुब्रहमणियम ने किया ट्वीट
देहरादून। उत्तराखंड के चारधामों को सरकारी नियंत्रण में लाने के खिलाफ हाईकोर्ट में केस लड़ रहे भाजपा नेता सुब्रहमणियम स्वामी ने एक ट्वीट में उत्तराखंड भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस ट्वीट में उनका कहना है कि कुछ भाजपा नेता बापिस्ट क्रस्चियन संगठन से उनकी याचिका के खिलाफ तर्क देने के लिए पैसा ले रहे हैं।
यहां बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने चारधाम समेत अन्य मंदिरों की व्यवस्था के लिए देवस्थापन बोर्ड का गठन किया है। इसका कई स्तरों पर विरोध हो रहा है। भाजपा नेता सुब्रहमणियम स्वामी ने इसके खिलाफ उत्तराखंड हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। इस पर इन दिनों सुनवाई चल रही है। आज सोमवार शाम को स्वामी ने इस मामले में एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने उत्तराखंड भाजपा के कुछ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए है।
स्वामी ने अपने इस ट्वीट में कहा है कि उत्तराखंड भाजपा के डिग्रेशन के बारे में कहते हुए दुख हो रहा है। कुछ भाजपा के लोगों ने बापिस्ट क्रिश्चियन आर्गनाइजेश से आर्थिक मदद ली है। ताकि वे लोग मंदिर मामले में दाखिल मेरे केस में खिलाफत में तर्क कर सकें। स्वामी के इस ट्वीट ने उत्तराखंड में भाजपा का सियासी माहौल बेहद गर्म कर दिया है।