Home ब्यूरोक्रेसी सीएम, मंत्री, सांसद नहीं कर पाए गोद लिए बच्चों का पोषण

सीएम, मंत्री, सांसद नहीं कर पाए गोद लिए बच्चों का पोषण

अब डॉक्टर औऱ शिक्षक बनेंगे पोषण दूत

छह माह में पोषित करने का लक्ष्य

काश, शर्म आए जनप्रतिनिधियों को

देहरादून। पीएम नरेंद्र मोदी ने कुपोषित बच्चों की मदद के लिए एक अभियान शुरु किया था। इसमें कहा गया गया था कि मुख्यमंत्री, मंत्री और सांसद ऐसे बच्चों को गोद लेंगे। पीएम का आह्वन था लिहाजा सभी ने एक-एक बच्चे को गोद लिया और मीडिया में फोटो छपवा लीं। इसके बाद किसी ने भी सुध न ली कि बच्चे को पोषित भोजन मिल भी रहा है या नहीं। अब देहरादून की सीडीओ झरना ने कहा कि कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों की मदद के लिए डॉक्टरों और शिक्षकों को स्वेच्छा से पोषण दूत बनाया जाए। यानि नेता सो गए तो जिम्मेदार इन पर डाल दी गई।

पोषण माह के तहत मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान (आईएएस) ने अंतर विभागीय बैठक में चिन्हित कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों को स्वेच्छा से स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के साथ समन्वय कर, पोषण दूतों के माध्यम से आगामी 6 माह में सामान्य श्रेणी में लाने को उन्होंने कहा कि ‘‘पोषण दूत‘‘ बनकर इस नवीन पहल से जुड़कर एक बच्चे को कुपोषण मुक्त करने के इस अभियान को सफल करें।

 अभियान से जुड़ने वाले प्रत्येक कार्मिक को किसी भी दबाव के तहत इस अभियान में अपनी भागीदारी न निभाते हुये, स्वेच्छा से जुड़ने की अपील की गई है। तभी जाकर हम एक एक बच्चे को कुपोषण मुक्त कर सकते है।  इस अभियान के तहत अतिकुपोषित बच्चों को  बाल रोग विशेषज्ञ व  डाक्टर एवं कुपोषित बच्चों को प्राइमरी स्कूल के अध्यापकों द्वारा सामान्य श्रेणी में लाने हेतु प्रयास किये जाएगें, जिसकी समय-समय पर  मानीटरिंग बाल विकास विभाग द्वारा की जायेगी।  कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने वाले पोषण दूतों को ब्लाक, जिले एवं राज्य स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। 

बाल विकास विभाग द्वारा चिन्हित कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों की सूची शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गई है।  साथ ही पोषण माह में  बाल विकास विभाग  को प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया. जिसके लिए विभाग द्वारा साप्ताहिक कार्यक्रम तैयार कर महोदय के सम्मुख प्रस्तुत किए।

बैठक में उप चिकित्साधिकारी डा यूएहान,   जिला कार्यक्रम अधिकारी डा अखिलेश कुमार मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी (माध्यमिक) राजेन्द्र रावत, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती मीना बिष्ट व  समस्त परियोजनाओं के बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

माफियाओं का अवैध आर्थिक साम्राज्य होगा ध्वस्त

तमाम संपत्तियां भी होंगी जब्तः अशोक गिरफ्तारशुदा गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्तों की भी सम्पत्ति होगी जब्त

सशक्त उत्तराखंड@25 चिंतन शिविरः क्या सीख लेंगी अफसरशाही

अफसरों के ढर्रे से न सीएम संतुष्ट और न सीएस फैसले लेने से हिचकते क्यों हैं अधिकारीः...

खेती एवं बागवानी को बंदरों द्वारा नुकसान पर सीएम धामी खासे चिंतित

बोले, इससे बढ़ रहा है पलायन भी आपसी समन्वय से नियंत्रण करें संबंधित विभाग
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

रुड़की की  महिला में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस पाया गया, महिला की हालत गंभीर

रुड़की एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस ने रुड़की में भी दस्तक दे दी है। रुड़की निवासी एक महिला में इस वायरस की पुष्टि हुई है। महिला...

रुद्रप्रयाग में पोकलैंड वाहन खाई में गिरा, चालक घायल

रुद्रप्रयाग सम्राट होटल के पास एक वाहन के खाई में गिरने से ड्राइवर घायल हो गया। आज सुबह जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग द्वारा SDRF...

उत्तराखंड में ₹193.92 करोड़ की लागत के बनेंगे 6 RoBs

केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तराखण्ड को 118.91 करोड़ रूपये की धनराशि की स्वीकृति एवं भुगतान के आदेश जारी होने...

जी-20 के बहाने धामी में विश्वभर में फैलाई उत्तराखंड की संस्कृति

रामनगर में चीफ साइंटिफिक एडवाइजर्स की बैठक हुई शुरू मेजबानी के लिए सीएम ने जताया पीएम मोदी का आभार देहरादून। नैनीताल के रामनगर में रामनगर में...