एक्सक्लुसिव
फ्लाइट को नहीं मिल रही डीजीसीए की मंजूरी
दुबई से 187 उत्तराखंडियों की मदद को विधायक ने लिखा खत
देहरादून। दुबई से आने वाली 187 प्रवासी उत्तराखंडियों की चार्टेड फ्लाइट को डीजीसीए की मंजूरी नहीं मिल पा रही है। विधायक मनोज रावत ने मुख्यमंत्री से इस मामले में मदद का आग्रह किया है।
विधायक रावत ने मुख्यमंत्री को लिखा है कि दुबई से 187 प्रवासी उत्तराखंडियों की एक फ्लाइट को आज दिन में 12 बजे प्रस्थान करना था। लेकिन भारत सरकार के डीजीसीए से इसे अभी तक मंजूरी नहीं मिल सकी है। प्रवासी उत्तराखंडी संगठन अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं। दुबई में भारतीय दूतावास भी कोई मदद नहीं कर रहा है। वहां उन लोगों के पास खाने का भी पैसा नहीं बचा है। विधायक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे अपने स्तर से बात करके मंजूरी दिलवाने में मदद करे। इसके अलाव दो अन्य फ्लाइट और भी दुबई से भारत आनी हैं।