उत्तराखंड की बेटी अंजलि ने गोवा में रचा इतिहास…

उत्तराखंड की बेटी अंजलि ने गोवा में रचा इतिहास
नाको की रेड रन मैराथन में हासिल किया दूसरा स्थान
गत वर्ष की विजेता सोनिया ने नेशनल गेम्स का किया प्रमोशन
गोवा : उत्तराखंड की बेटी अंजलि ने नेशनल एड्स कंट्रोल सोसाइटी की नेशनल रेड रन मैराथन में दूसरा स्थान हासिल करके इतिहास रचा है। अंजलि को केंद्रीय मंत्री श्रीपद नायक से पदक और नगद राशि देकर सम्मानित किया।
विगत दिवस संपन्न इस रेड रन मैराथन में उत्तराखंड की टीम की अंजलि ने यह कीर्तिमान बनाया है। अंजलि की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार ने उसे बधाई दी है। टीम में शामिल उत्तराखंड रेड रन मैराथन की गत वर्ष की विजेता सोनिया ने राष्ट्रीय मंच से नेशनल गेम्स 2025 का प्रमोशन किया।
इस नेशनल रेड रन मैराथन में शामिल होने गई टीम के नोडल अफसर उत्तराखंड पीआरएसआई के सचिव अनिल सती, राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के उप निदेशक धर्मेंद्र सिंह रावत, संजय बिष्ट और अजय सुंदरियाल के साथ ही कोच भी मौजूद रहे।