उत्तराखंड

वरिष्ठ पत्रकारों और अतिथियों की मौजूदगी में नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और महासचिव दीपक मिश्रा ने ली शपथ

वरिष्ठ पत्रकारों और अतिथियों की मौजूदगी में नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और महासचिव दीपक मिश्रा ने ली शपथ

अन्य पदाधिकारियों समेत 13 कार्यकारिणी सदस्यों ने भी शपथ

हरिद्वार। प्रेस क्लब हरिद्वार के संपन्न हुए चुनाव के बाद बुधवार को अध्यक्ष, महासचिव समेत अन्य पदाधिकारियों ने शपथ ली। इसके अलावा 13 कार्यकारिणी सदस्यों ने भी शपथ ली। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप गर्ग ने शपथ ग्रहण कराई।

प्रेस क्लब सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, और अवधूत मंडल आश्रम के महंत रूपेंद्र प्रकाश और महापौर हरिद्वार किरन जैसल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

मुख्य अतिथि ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि आज भी मीडिया अपने कार्यों को पारदर्शिता से निभा रहे हैं। जनता की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाने में मीडिया का अहम रोल होता है। मैं यहां विधायक की तरह नहीं, बल्कि आपके छोटे भाई की तरह आता हूं।

इस अवसर पर महापौर किरन जैसल ने कहा कि मीडिया समाज में एक स्तंभ के रूप में कार्य करते हैं। जनहित के मुद्दों को उठाकर उनका समाधान कराने में मीडिया की अहम भूमिका होती है। उन्होंने नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को बधाई दी है।

अवधूत मंडल आश्रम के महंत रूपेंद्र प्रकाश के सानिध्य में आयोजित समारोह में उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और महासचिव दीपक मिश्रा को प्रमाण पत्र दिए।

इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि वह और उनकी टीम प्रेस क्लब की गरिमा के अनुसार कार्य करेगी और जल्दी ही प्रेस क्लब में एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी जिसमें प्रेस क्लब से जुड़े हरिद्वार के दिग्गज पत्रकारों के बारे में पत्रकारों की युवा पीढ़ी को बतलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब में सुचिता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने सभी साथियों से पूर्ण सहयोग और आशीर्वाद प्रदान करने की अपील की।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित महासचिव दीपक मिश्रा ने कहा कि हम सभी वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन और युवा पत्रकार साथियों के सहयोग से प्रेस क्लब के विूकास के लिए कार्य करेंगे।

प्रेस क्लब चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप गर्ग ने बताया कि बुधवार को नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, महासचिव दीपक मिश्रा, उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, महेश पारिक, कोषाध्यक्ष काशीराम सैनी, सचिव हिमांशु द्विवेदी, मुकेश वर्मा, प्रचार सचिव तनवीर अली, संस्कृति समारोह सचिव आशु शर्मा समेत 13 कार्यकारिणी सदस्यों संजय रावल, सुभाष कपिल, बाल कृष्ण शास्त्री, अमित गुप्ता, सुनील पाल, डॉ. परमिंदर कुमार, विकास झा, रामकुमार शर्मा, सुनील कुमार मिश्रा, संदीप रावत, मयूर सैनी, संजय चौहान, बृज पाल सिंह को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के निवर्तमान महामंत्री डॉ प्रदीप जोशी और चुनाव अधिकारी अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। चुनाव अधिकारी प्रदीप गर्ग, सहायक चुनाव अधिकारी मनोज खन्ना और संजीव शर्मा की देखरेख में सफलतापूर्वक निष्पक्ष चुनाव हुए। प्रेस क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष अमित शर्मा ने अतिथियों का आभार जताया और अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बतायी।

इस अवसर पर एन यू जे के जिला अध्यक्ष और प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष आदेश त्यागी ने कहा कि नई टीम प्रेस क्लब के आदर्श के अनुरूप कार्य करेगी। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रजनीकांत शुक्ला ने प्रेस क्लब हरिद्वार के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया और उन्होंने कहा कि हरिद्वार प्रेस क्लब देश के सर्वोच्च प्रेस क्लब में शामिल है।
श्रमजीवी यूनियन के जिला अध्यक्ष संजय आर्य ने कहा कि प्रेस क्लब की नई टीम नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और महामंत्री दीपक मिश्रा के नेतृत्व में अच्छा कार्य करेगी। इंडिया न्यूज़ के स्टेट हेड संजय श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी।

प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार गुलशन नैयर ने कहा कि प्रेस क्लब हरिद्वार एक गौरवशाली संस्था है।नई टीम उसके गौरव को और अधिक बढ़ाएगी। वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष बृजेंद्र हर्ष ने कहा कि प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और महासचिव दीपक मिश्रा के नेतृत्व में अच्छा कार्य करेगी। एन यू जे के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पांडे ने प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर कौशल सिखोला रत्न मणी डोभाल, विक्रम छाछर, अहसान अंसारी, कृष्णकांत त्रिपाठी, दीपक नौटियाल, सुनील पाल, अविक्षित रमन, राव रियासत पुंडीर, संदीप शर्मा, संदीप रावत, विकास झा, श्रवण झा, रोहित सिखौला, कुलभूषण शर्मा, शैलेंद्र ठाकुर, राधिका नागरथ, कुमकुम शर्मा, हिमांशु द्विवेदी, सुभाष कपिल, महेश पारिख, मयूर सैनी, संजय रावल, अमित गुप्ता, शिवा अग्रवाल, नरेश गुप्ता, वैभव भाटिया, अमरीश, राजकुमार, जहांगीर मलिक, हरीश, पूर्व सभासद हेमा मिश्रा, भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग, पार्षद भूपेंद्र कुमार, सपनाश्री, ओमपाल राठी छंद छंछंछछसहित बड़ी संख्या में पत्रकार व अतिथि मौजूद रहे।शपथ ग्रहण समारोह में महासचिव दीपक मिश्रा की माता पूर्व पार्षद हेमा मिश्रा और पत्नी ज्योति मिश्रा भी कार्यक्रम में पहुंची। अतिथियों की ओर दोनों का सम्मान भी किया गया। समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी के पुत्र शौर्य चौधरी भी पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button