जलवा : ऐतिहासिक विरासत महोत्सव के जश्न और जुनून में शामिल हुईं ये अदाकारें

जलवा : ऐतिहासिक विरासत महोत्सव के जश्न और जुनून में शामिल हुईं ये अदा कारें
भव्य एवं आकर्षक साज-सज्जा के साथ इठलाती हुई दून की सड़कों पर उतरी बुज़ुर्ग कारें और दुपहिया वाहन
टिहरी की सांसद महारानी राज्यलक्ष्मी शाह ने विरासत महोत्सव पंडाल से अद्भुत एवं अनोखी विंटेज कार रैली को किया झंडी दिखाकर रवाना
देहरादून,5 अक्टूबर 2025 I ओएनजीसी के डॉ.भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में कल से प्रारंभ हो चुके ऐतिहासिक विरासत महोत्सव में आज रविवार का दिन बहुत ही खास एवं रोचक होने के साथ-साथ बेहतरीन यादगार रूप में भी रहा, क्योंकि आयोजित हुई विंटेज कार एवं दुपहिया वाहनों की रैली में सात दशक से भी पुराने बुज़ुर्ग वाहन दिखाई दिए I बहुत ही अद्भुत एवं अनमोल होने के साथ-साथ बेहतरीन आकर्षक का केंद्र बने इन वाहनों ने विरासत में अपने जलवे बिखरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी I इस विंटेज कार रैली को टिहरी संसदीय क्षेत्र की सांसद महारानी राज्यलक्ष्मी शाह ने झंडी दिखाकर गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया I
विरासत का अटूट संगम भारतवासियों के साथ ही नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर भी ऐतिहासिक धरोहरों को लेकर रहा है I इसी ऐतिहासिक रिश्ते को कायम रखते हुए आज विंटेज कार रैली का आयोजन किया गया, जिसमें दशकों पुराने 60 दुपहिया एवं 30 बूढ़ी कारों ने प्रतिभाग करते हुए जलवे बिखेरे I रैली में यूं तो कई पुरानी कारों का प्रदर्शन देखने को मिला तो वही, मुख्य रूप से इंग्लैंड में सन 1942 में निर्मित हुई प्लाई माउथ 1954 मॉडल की अनोखी कार का जलवा तो देखते ही बन रहा था I इस कार के प्रथम ओनर का नाम ए एम झा लेफ्टिनेंट गवर्नर ऑफ दिल्ली रहे I
इस अद्भुत एवं ऐतिहासिक कार के बाद में दूसरे ऑनर लेफ्टिनेंट कर्नल गुरुबचन सिंह थे, अब वर्तमान में यह कार हिमालय ड्रग कंपनी के चेयरमैन डॉ. एस फारूक के पास है और वहीं इसके ओनर हैं I इसी के साथ सन 1948 की यूएसजे 8577 जीप का भी प्रदर्शन बहुत ही विशेष देखने को मिला I
वर्तमान में इसके ओनर सगीर अहमद हैं I बूढ़ी कारों की इसी श्रृंखला में एक अन्य फोर्ड यूएसए 1928 मॉडल की इंग्लैंड में ही निर्मित हुई 350 सीसी पेट्रोल की कार भी बहुत ही ज्यादा आकर्षण का केंद्र बनी रही I यह कार पहली बार ऑनर के रूप में नई दिल्ली के एसीपी गुरूदत्त भारद्वाज के पास रही और अब डॉ.एस.फारूक के पास है I
विरासत की ऐतिहासिक महफिल में आए सैकड़ो लोगों एवं कई शौकीन मेहमानों ने इन बुजुर्ग कारों एवं दुपहिया वाहनों के साथ जमकर सेल्फी एवं फोटोग्राफ लिए I यही नहीं, विंटेज कार रैली में एक ऐसी साइकिल भी चर्चा, आकर्षण एवं कौतूहल का विषय बनी रही जिसका एक पहिया बड़ा एवं उसका पिछला पहिया आकार में बहुत ही छोटा था I यह साइकिल देश की आजादी से पहले की बताई गई है I
विंटेज कार रैली में एक प्राइवेट वैन सन् 1972 मॉडल की यूपी 07 के-9034 भी मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र बनी दिखाई दी I दुपहिया वाहनों की श्रृंखला में लैंब्रेटा, वेस्पा, विजय सुपर, लूना, यजदी, बुलेट मोटरसाइकिल के अलावा बजाज के कई ओल्ड मॉडल वाले स्कूटर विंटेज कार रैली में दौड़ लगाने के लिए फर्राटे भरते नजर आए I विरासत महोत्सव की यह अनोखी एवं अद्भुत विंटेज कार रैली को देखने के लिए सैकड़ो लोगों का हूजूम उमड़ा हुआ नजर आया I
आज की आयोजित हुई इस विंटेज कार रैली में सांसद महारानी राज्यलक्ष्मी शाह के साथ रीच की संयुक्त सचिव विजयश्री जोशी मुख्य रूप से मौजूद रही I