रेल परियोजना के श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित

– रेल परियोजना के श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
– ब्यासी में लगाया कैम्प, एम्स के चिकित्सकों ने दिया स्वास्थ्य परामर्श
देहरादून : 11 जुलाई 2025,
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में लगे श्रमिकों और अन्य कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एम्स द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 100 से अधिक श्रमिकों की विभिन्न स्वास्थ्य जांचें कर उन्हें चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध करवाया गया।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के कार्यों को विभिन्न पैकेजों में विभाजित किया गया है। बीते रोज इस परियोजना के ब्यासी क्षेत्र में स्थित पैकेज-2 में एम्स ऋषिकेश ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर स्थल में पंहुची संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो0 मीनू सिंह ने स्वयं भी कई श्रमिकों को आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श दिया। संस्थान में डिपार्टमेन्ट ऑफ टेलिमेडिसिन एवं बायोइन्फोर्मेटिक्स विभाग के प्रशासनिक प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि शिविर में जनरल मेडिसिन विभाग सहित विभिन्न विभागों के चिकित्सा विशेषज्ञों ने 100 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शिविर में रिज्यूवेन कंपनी का भी सहयोग रहा। कंपनी द्वारा आधुनिक तकनीक आधारित मेडिकल उपकरणों से जरूरतमंद श्रमिकों का वाईटल्स, डेंटल, विजन, ह्यूमोग्लोबीन, ईसीजी स्कैन परीक्षण आदि विभिन्न जांचें की गयीं। इसके अलावा एम्स के चिकित्सकों ने विभिन्न स्वास्थ्य जांचें कर जरूरतमंदों को निःशुल्क दवा भी वितरित की।
उल्लेखनीय है कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन परियोजना के श्रमिकों की स्वास्थ्य संबन्धित समस्या को देखते हुए पूर्व में एम्स ऋषिकेश और रेल विकास निगम लिमिटेड (आर.वी.एन.एल.) के मध्य एमओयू (मेमोरेन्डेम ऑफ अंडरस्टेन्डिंग) गठित किया गया था। इस संबन्ध में एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि आर.वी.एन.एल. को नियमित स्तर पर टेलीकंसल्टेशन सुविधा उपलब्ध करवाने के अलावा जरूरत के अनुसार स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन द्वारा भी स्वास्थ्य जाचें और चिकित्सीय परामर्श की सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है ताकि श्रमिकों का मेडिकल चेकअप करने के बाद उन्हें मौके पर ही स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके। शिविर में जनरल मेडिसिन विभाग के डाॅ0 रजत शर्मा, टेलिमेडिसिन विभाग के डाॅ0 विवेक सिंह मलिक, डाॅ. ख्याति गुप्ता और धीरज, शुभम आदि का सहयोग रहा।