उत्तराखंड
हरिद्वार : परमार्थ घाट पर डूबे युवक का शव बरामद
हरिद्वार : विगत 3 अप्रैल को परमार्थ घाट (सप्तऋषि चौकी क्षेत्रान्तर्गत) पर एक युवक नहाते समय अनियंत्रित होने से नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर लापता हो गया था।
घटना की जानकारी मिलते ही SI सचिन रावत के नेतृत्व में SDRF टीम द्वारा मय आवश्यक उपकरणों के हरिद्वार जल पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था।
SDRF टीम द्वारा विभिन्न संभावित स्थानों पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाते हुए आज घटनास्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर युवक के शव को ढूंढकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
मृतक कि पहचान तनुज बिष्ट पुत्र भोपाल सिंह, 26 वर्ष, निवासी- देवयाल, भिकियासैंण, अल्मोड़ा के रूप में हुई।