महापौर दीपक बाली की कार्य प्रणाली देख गदगद नजर आए पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल

महापौर दीपक बाली की कार्य प्रणाली देख गदगद नजर आए पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल
पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल ने कहा कि शानदार काम कर रहे हैं महापौर दीपक बाली
काशीपुर की जनता की उम्मीदों का दीपक बन गए हैं महापौर दीपक बाली: पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल
अल्प समय में ही काशीपुर की जनता का दिल जीत लिया महापौर दीपक बाली ने: पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल
सभी को साथ लेकर काशीपुर का शानदार विकास कर रहे हैं दीपक बाली: राजीव अग्रवाल
काशीपुर : अस्वस्थ होते हुए भी पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल नगर निगम पहुंचकर महापौर कार्यालय में काफी समय तक बैठे और जनता के प्रति महापौर की कार्य प्रणाली को देखकर काफी खुश नजर आए। उन्होंने श्री बाली की काफी प्रशंसा की और कहा कि वर्तमान दौर में जब काशीपुर विकास के क्षेत्र में काफी पिछड गया था ऐसे में काशीपुर के मेयर के रूप में दीपक बाली जैसे तेजतर्रार और ईमानदार तथा विकास के मामले में दूरदर्शी सोच रखने वाले युवा नेता दीपक बाली जैसे नेता की ही जरूरत थी । वें अल्प समय में ही जनता की उम्मीदों का दीपक बनकर उभरे हैं और पूरी उम्मीद है कि विकास के मामले में इस शहर की काया पलट करने में उनकी दूरदर्शी सोच काशीपुर की दिशा और दशा बदल देगी।
पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल पिछले काफी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे हैं। बावजूद इसके दीपक बाली के महापौर बनते ही मात्र कुछ ही माह के कार्यकाल में जनता में उनके द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की चर्चाओं को देखते हुए उनकी इच्छा हुई कि वह भी मेयर कार्यालय में जाकर दीपक बाली की कार्य प्रणाली को देखें। अपनी इस जिज्ञासा के तहत अग्रवाल आज नगर निगम पहुंचे। जैसे ही महापौर बाली को उनके आने की सूचना मिली तो वह अपने कार्यालय से उठकर खुद बाहर आए और उन्हें गाड़ी से उतार कर अपने कार्यालय में ले गए तथा उन्हें अपनी बराबर में कुर्सी पर बैठा कर उनका आशीर्वाद लिया।
अग्रवाल काफी समय तक महापौर कार्यालय में बैठे और उन्हें खुद आश्चर्य हुआ की लग रहा है जैसे कि यह महापौर का कार्यालय नहीं बल्कि जनता दरबार हो और उन्हें खुशी है कि हर दिन बाली के ऑफिस में पीड़ित लोगों की इतनी ही भीड़ रहती है और पीड़ित जनता अपनी समस्याओं का तत्काल निदान कराकर खुशी-खुशी वापस जाती है। अग्रवाल ने आश्चर्य जताया कि बाली के कार्यालय में आने वाली जनता नगर निगम से संबंधित कार्यों के लिए कम बल्कि अन्य विभागों के कार्यों के लिए अधिक आ रही है और बाली भी तत्काल पीड़ितों के सामने ही संबंधित अधिकारियों को फोन कर उनकी समस्या का समाधान करा रहे हैं। उनकी निगम में ही नहीं बल्कि अन्य विभागों में भी अच्छी पकड़ है और काशीपुर की जनता का सौभाग्य है कि उसे ऐसा मृदु भाषी व्यवहार कुशल ईमानदार और दूरदर्शी सोच रखने वाला मेयर मिला जो शहर को स्वच्छ स्वस्थ और सुंदर बनाने हेतु एक जुनून लेकर दिन-रात लगा हुआ है। और विपक्ष के लोग भी उनके कार्य शैली और तेजी से हो रहे हैं विकास को देखकर कुछ नहीं बोल पा रहे बल्कि दबी जुबान से प्रशंसा भी कर रहे हैं।
दीपक बाली पार्टी और संगठन दोनों को साथ लेकर चल रहे हैं। सभी पार्षदों को यथा योग्य सम्मान मिल रहा है और जो निर्दलीय या दूसरे दलों से जुड़े हुए पार्षद है वह भी निशंकोच मेयर के कार्यों की प्रशंसा कर उन्हें अपना भरपूर सहयोग दे रहे हैं। दीपक बाली ने अपने प्रयासों से प्रदेश सरकार से करोड़ों रुपए की योजनाओं की जो स्वीकृति दिलवाई है उन कार्यों के पूरे होने पर निश्चित रूप से काशीपुर की दिशा और दशा दोनों ही बदल जाएंगे। उन्होंने दिखा दिया की काशीपुर का विकास तो हो सकता था मगर काम करने वाला नेता भी तो चाहिए। श्री बाली ने अल्प समय में विकास के क्षेत्र में काशीपुर की जनता का जो दिल जीता है उसके लिए मैं उन्हें अपनी ओर से साधुवाद देता हूं और प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि ऐसा नेता लंबे समय तक जनता की उम्मीदों का दीपक बनकर काशीपुर का नाम रोशन करता रहे। उल्लेखनीय है कि दो बार विधायक रहते हुए अग्रवाल भी ऐसी ही कार्य प्रणाली अपनाते थे और पीड़ित जनता के सामने ही अधिकारियों से बात कर उनकी समस्या का समाधान कराते थे। बाली की ऐसी ही कार्य प्रणाली को देख तथा बाली की ओर से मिले सम्मान को देखकर वें गदगद नजर आए और कहा की दीपक बाली सभी को साथ लेकर शहर का शानदार विकास कर रहे हैं।