उत्तराखंडस्वास्थ्य

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऐवम मंत्री धन सिंह रावत का उत्तराखंड की जनता को विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवा का वादा ला रहा रंग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऐवम मंत्री धन सिंह रावत का उत्तराखंड की जनता को विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवा का वादा ला रहा रंग

नरेश तलवार 71 वर्षीय Dubai के गोल्डन वीज़ा धारक ने अपनी बाएँ आंखों में मोतियाबिन्द की शिकायत होने पर देहरादून में हॉस्पिटल के बारे में पता किया।

सोशल मीडिया तथा देहरादून के दोस्तों की सलाह पर Dr Sushil Ojha ; Professor and Unit Head से ऑपरेशन कराने के बारे में सलाह मिली. साथ ही यह भी पता चला की नेत्र रोग विभाग आधुनिक उपकरणों से मौजूद है. मात्र 2.2mm incision से ऑपरेशन बिना injection के ड्रॉप से ही सुन्न करके किए जाते है।

सब कुछ पता करके मेने शनिवार 26.07.25 को दून चिकित्सालय में डॉक्टर सुशील ओझा को दिखाया.
जरूरी जांचों के बाद मेरा ऑपरेशन सफलता पूर्वक बिना injection से सुन्न करे 28.07 को किया गया।

पिछली आंख का ऑपरेशन मेने मुंबई के प्राइवेट हॉस्पिटल में करवाया था. मुझे उससे भी कम problem दून हॉस्पिटल में हुयी. में उत्तराखंड सरकार को भी विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवा देने के लिए बधाई देता हूँ।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया की भविष्य में दून चिकित्सालय में मेडिकल tourism स्तर पर भी कार्य करने के लिए विचार किया जा रहा है।

निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना ने टीम को बधाई दी. साथ ही यह भी बताया की दून मेडिकल कॉलेज को चिकित्सा क्षेत्र में अगले 5 वर्षों में टॉप 100 मेडिकल कॉलेज में ले जाना है।

प्राचार्या डॉ गीता जैन तथा विभागाध्यक्ष डॉ शांति पांडे ने बताया की नेत्र रोग विभाग को अपग्रेड किया जा रहा है. पर्दे का इलाज तथा eye बैंक की स्थापना भी जल्द कर दी जाएगी.
चिकित्सा अधीक्षक डॉ R. S. बिष्ट ऐवम डॉ. नंदन सिंह बिष्ट ने टीम को बधाई दी।

सर्जरी की टीम में Dr Sushil Ojha; Dr Dushyant Upadhyay; Dr Neeraj Saraswat, Dr Nitesh yadav, Dr Sachin Rohilla , Dr Anshu Brother शैलेश राणा , Sister वाणी मौजूद Rahe.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button